कदमा: दहेज प्रताड़ना फरार आरोपी पति व अन्य की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने आदेश दिया
पांच साल पूर्व 2019 में कदमा की रहने वाली जुली मिश्रा उर्फ जुली पाठक ने पति व अन्य के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का शिकायतवाद दर्ज किया था.
जमशेदपुर.
एसडीजेएम कोर्ट ने गुरुवार को दहेज प्रताड़ना के केस में आरोपी पति सह वोल्टास के इंजीनियर विजय मिश्रा व अन्य के गिरफ्तारी के का आदेश जारी किया, इसके लिए बंगाल के डीआइजी को पत्र लिखकर वारंट का तामिला व कार्रवाई करने को कहा है. मालूम हो कि पांच साल पूर्व 2019 में कदमा की रहने वाली जुली मिश्रा उर्फ जुली पाठक ने पति विजय मिश्रा और अन्य के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का शिकायतवाद दर्ज किया था. आरोपी पश्चिम बंगाल हावड़ा के रिसड़ा का रहने वाला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है