बागबेड़ा: नागाडीह हत्याकांड में केस के सूचक की गवाही पूरी
सात साल पूर्व बागबेड़ा थाना क्षेत्र के नागाडीह में 18 मई 2017 को मुहल्ले के उग्र भीड़ ने बच्चा चोरी के आरोप लगाते हुए जुगसलाई नया बाजार निवासी विकास वर्मा, गौतम वर्मा, रामसखी देवी, गंगेश गुप्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी
जमशेदपुर: एडीजे-8 के पट्टेदार के कोर्ट में मंगलवार को नागाडीह हत्याकांड में केस के सूचक सह बागबेड़ा थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी ए हुसैन की गवाही पूरी हुई. इससे पूर्व बचाव पक्ष की ओर से गवाही को क्रॉस किया गया. इसमें पूछा गया कि घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज में शामिल लोगों को नाम से या पहले से जानते थे. इसके अलावा जिस गाड़ी में घटना स्थल गये थे वह गाड़ी चालक सरकारी था या प्राइवेट समेत अन्य सवाल पूछा गया, जिसका जवाब नहीं में मिला. गौरतलब हो कि सात साल पूर्व बागबेड़ा थाना क्षेत्र के नागाडीह में 18 मई 2017 को मुहल्ले के उग्र भीड़ ने बच्चा चोरी के आरोप लगाते हुए जुगसलाई नया बाजार निवासी विकास वर्मा, उसके भाई गौतम वर्मा, दोनों की दादी रामसखी देवी और बागबेड़ा गाढ़ाबासा के गंगेश गुप्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. केस में जगदीश सरदार, रंजीत भूमिज अन्य आरोपी थे. वर्तमान में जगदीश सरदार, रंजीत भूमिज जमानत पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है