मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर: एडीजे-8 पट्टादार की कोर्ट में गुरुवार को बागबेड़ा थाना अंतर्गत नागाडीह गांव में हुए मॉब लिंचिंग मामले की सुनवाई हुई. कोर्ट में मृतक के भाई उत्तम वर्मा की गवाही दर्ज की गई. उत्तम वर्मा ने केस का समर्थन किया. कोर्ट में उपस्थित आठ आरोपियों और हत्याकांड में जेल में बंद एक आरोपी राजाराम हांसदा की भी शिनाख्त की. कोर्ट में सूचक की ओर से अधिवक्ता निखिलेश त्रिपाठी मौजूद थे. कोर्ट में आरोपी राजाराम हांसदा की ओर से अधिवक्ता प्रति परीक्षण करते हुए कई सवाल भी किये. गौरतलब हो कि सात साल पूर्व बागबेड़ा थाना क्षेत्र के नागाडीह गांव में बच्चा चोरी की अफवाह पर 18 मई 2017 को मुहल्ले के उग्र भीड़ ने आरोप लगाते हुए जुगसलाई नया बाजार निवासी विकास वर्मा, उसके भाई गौतम वर्मा, उसकी दादी रामसखी देवी और बागबेड़ा गाढ़ाबासा के गंगेश गुप्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. केस में जगदीश सरदार, रंजीत भूमिज अन्य आरोपी थे. वर्तमान में आरोपी जगदीश सरदार, रंजीत भूमिज जमानत पर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है