17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेक बाउंस में कपाली की सबा परवीन को कोर्ट ने दो साल की सजा सुनायी, 2.17 लाख रुपये जुर्माना लगाया

तीन साल पहले जून 2021 को मानगो जवाहरनगर रोड नंबर9, होल्डिंग नंबर 15 निवासी अली रजा ने बीएसएनएल कॉलोनी कपाली की रहने वाली सबा परवीन को दो लाख रुपये का दोस्ताना कर्ज दिया था, बदले में सबा परवीन ने बैंक ऑफ बड़ौदा का दो लाख रुपये का चेक दिया था, जो बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गया था

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रिचेश कुमार के कोर्ट ने गुरुवार को चेक बाउंस के केस में आरोपी सबा परवीन को दो साल की सजा सुनायी है. साथ ही 2.17 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है. इसमें चेक की दो लाख की राशि के साथ 17 हजार रुपये जुर्माना शामिल है. कोर्ट में शिकायतकर्ता की ओर से अधिवक्ता बोलाई पांडा ने पैरवी की थी. मालूम हो कि तीन साल पहले जून 2021 को मानगो जवाहरनगर रोड नंबर नौ, होल्डिंग नंबर 15 निवासी अली रजा ने बीएसएनएल कॉलोनी कपाली की रहने वाली सबा परवीन को दो लाख रुपये का दोस्ताना कर्ज दिया था. बदले में सबा परवीन ने बैंक ऑफ बड़ौदा का दो लाख रुपये का चेक दिया था, जो बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गया था.

तीन तल्ले से पत्नी को फेंकने के प्रयास के केस की जांच करने के लिए सीतारामडेरा पुलिस कोर्ट पहुंची

जमशेदपुर.

फैमिली कोर्ट में पति सह मुजफ्फरपुर निवासी मयंक प्रियदर्शी व पत्नी सह जमशेदपुर में रहने वाली लक्ष्मी के बीच मारपीट व कोर्ट के तीन तल्ले से पत्नी को फेंकने के प्रयास के केस की जांच करने के लिए सीतारामडेरा पुलिस कोर्ट पहुंची. यहां प्रत्यक्षदर्शी महिला का बयान लिया गया. प्रत्यक्षदर्शी महिला ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पूर्व कोर्ट में पति-पत्नी के विवाद के केस की सुनवाई के बाद पति के साथ पत्नी ने मारपीट करते हुए चश्मा खींच ली थी. वहीं पति तीन तल्ला से पत्नी को नीचे फेंकने का प्रयास किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें