नये कानूनों की जानकारी के लिए होंगे सेमिनार
जिला और अनुमंडल अधिवक्ता संघों को पत्र जारी
जमशेदपुर. नये कानूनों की जानकारी के लिए झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने पहल की है. इसमें सभी जिला और अनुमंडल बार एसोसिएशन को पहली जुलाई से प्रभावी होने वाली नयी भारतीय न्याय संहिता 23, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 23, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 23 पर अधिवक्ताओं का सेमिनार आयोजित कराने का निर्देश दिया गया है. इसका मकसद नये कानूनों, नियमावली को लेकर अधिवक्ताओं को जागरूक करना है. उक्त जानकारी झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल ने शुक्रवार को दी. उन्होंने बताया कि इस दिशा में कई जिला और अनुमंडल बार एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. शुक्रवार को सरायकेला जिला बार एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रम किये गये. बताया गया कि इस सेमिनार में उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों, सीनियर अधिवक्ताओं और जिला के न्यायाधीशों को विशिष्ट रूप में मार्गदर्शन के लिए आमंत्रित कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है