अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशांत सिन्हा हत्याकांड : आरोपी को कोर्ट ने नहीं दी जमानत
पुलिस के अनुसार प्रेमिका काजल सुमन ने नये प्रेमी रौनक कुमार के साथ मिलकर पुराने प्रेमी प्रशांत सिन्हा की हत्या कर छुपाने की नीयत से शव को हजारीबाग के छड़वा डैम में फेंक दिया था. पुलिस ने डैम से शव को बरामद की थी
पुलिस से मांगी केस डायरी मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर एडीजे-4 आनंदमणि त्रिपाठी की कोर्ट ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशांत सिन्हा हत्याकांड में जेल में बंद आरोपी काजल सुमन की जमानत याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी को जमानत देने से इनकार कर दिया. चूंकि बिरसानगर पुलिस (अनुसंधान पदाधिकारी) ने केस डायरी जमा नहीं किया था. जबकि गत सप्ताह सुनवाई में भी कोर्ट ने पुलिस से केस डायरी की मांग की थी. मालूम हो कि दो माह पूर्व दिव्यांग अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत सिन्हा की हजारीबाग में हत्या कर शव को डैम में फेंक दिया गया था. खिलाड़ी प्रशांत की हत्या लव ट्रैंगल में होने की बात पुलिस के प्रारंभिक जांच में सामने आयी थी. पुलिस के अनुसार प्रेमिका काजल सुमन ने नये प्रेमी रौनक कुमार के साथ मिलकर पुराने प्रेमी प्रशांत सिन्हा की हत्या कर शव को हजारीबाग के छड़वा डैम में फेंक दिया था. पुलिस ने डैम से शव को बरामद किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है