जमशेदपुर कोर्ट में फर्जी बेलर मामले में अधिवक्ताओं की बैठक, कहा
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
लॉयर्स डिफेंस की बुधवार को पुराने कोर्ट परिसर में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता आफताब आलम खान ने की. अधिवक्ता कुमार राजेश रंजन (फौजदारी मामले) ने दो दिन पहले फर्जी बेलर के पकड़े जाने एवं उसमें अधिवक्ताओं की संलिप्तता पर चर्चा करते हुए बताया कि किसी भी बेल बॉन्ड में अधिवक्ता की इतनी ही भूमिका होती है कि वह केवल सूचक को पहचान कर हस्ताक्षरित करता है, जो भी बेलर आते हैं, वह अभियुक्त के माध्यम से लाये जाते हैं. इस कारण बेलर का फर्जी होना अधिवक्ताओं की जिम्मेदारी नहीं है. बैठक में अधिवक्ता संजय कुमार द्विवेदी, संजीव कुमार झा, अक्षय कुमार झा, अमित कुमार, विनोद कुमार मिश्रा, रविंद्र कुमार, नीरज कुमार, विद्युत नदी, आशीष दत्त, वीरेंद्र कुमार, राजेश चौधरी, सत्य प्रकाश, भजोहरि महतो, राजन कुमार, सुभाष सिंह, डीएन सिंह मौजूद थे.