बागबेड़ा : शाहनवाज उर्फ सोनू हत्याकांड में चश्मदीद की हुई गवाही, आरोपी की शिनाख्त की
साकची जेल में बंद आरोपी बबलू सिंह जीटसी मीट(मोबाइल) से जमशेदपुर कोर्ट के मोबाइल से जुड़ा था, चश्मदीद ने मोबाइल से आरोपी को पहचाना
साकची जेल में बंद आरोपी बबलू सिंह जीटसी मीट (मोबाइल) से जमशेदपुर कोर्ट के मोबाइल से जुड़ा था, चश्मदीद ने मोबाइल से आरोपी को पहचाना
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
एडीजे-6 नमिता चंद्र के कोर्ट में गुरुवार को बागबेड़ा थाना क्षेत्र में हुए शाहनवाद उर्फ सोनू हत्याकांड में चश्मदीद मोहम्मद इमरान की गवाही हुई. साकची जेल में बंद आरोपी बबलू सिंह जीटसी मीट (मोबाइल) से जमशेदपुर कोर्ट के मोबाइल से जुड़ा था. चश्मदीद ने आरोपी को ऑनलाइन मोबाइल से पहचान की. कोर्ट में सूचक की ओर से अधिवक्ता जाहिद इकबाल मौजूद थे. मालूम हो कि 20 फरवरी 2023 में टाटानगर केंद्रीय विद्यालय मैदान में बकरी चराने के दौरान शाहनवाज उर्फ सोनू की गोली मारी गयी थी. तब स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल शाहनवाज को टीएमएच पहुंचा था. टीएमएच में चार दिनों के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.
सीतारामडेरा : बिल्ला फायरिंग केस में तत्कालीन थाना प्रभारी ने गवाही दी
जमशेदपुर.
एडीजे 4 आनंदमणि त्रिपाठी के कोर्ट में गुरुवार को गुरुचरण सिंह बिल्ला पर हुए फायरिंग के केस में तत्कालीन थाना प्रभारी अंजनी सिंह की गवाही हुई. अंजनी सिंह ने दर्ज प्राथमिकी का समर्थन किया. वहीं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता गौरव पाठक व अन्य ने क्रॉस किया, लेकिन क्रॉस पूरे नहीं होने से शुक्रवार को भी सुनवाई की तिथि निर्धारित की गयी है. कोर्ट में फायरिंग कांड के आरोपी उत्तम पांडा, राजकिशोर महतो, अमरजीत सिंह अबे व सीजीपीसी के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे सशरीर पेश हुए. चारों आरोपी फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं. गौरतलब हो कि पांच साल पूर्व नौ नवंबर 2019 को तड़के चार बजे पत्नी के साथ गुरुचरण सिंह बिल्ला सीतारामडेरा गुरुद्वारा जा रहे थे. इस दौरान तीन बाइक पर सवार अपराधियों ने तीन गोली मारी थी. घटना को लेकर सीतारामडेरा थाना में घायल बिल्ला की पत्नी के बयान पर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है