जिला बार एसोसिएशन : पुरानी चुनाव कमेटी ने नयी चुनाव को चार्ज सौंपी
Jamshedpur court news
By Prabhat Khabar News Desk |
April 4, 2024 11:42 PM
जमशेदपुर:
जिला बार एसोसिएशन की पुरानी चुनाव कमेटी (सदस्य सह अधिवक्ता अर्जुन सिंह, सदस्य सह अधिवक्ता एनबी सिंह, सदस्य सह अधिवक्ता विरेंद्र शर्मा) ने गुरुवार को झारखंड स्टेट बार काउसिंल से गठित नयी चुनाव कमेटी(सदस्य सतीश चंद्र वर्णवाल, विरेंद्र सिंह, विनोद अग्रवाल) को चार्ज सौंपी.चार्ज में पुरानी कमेटी के द्वारा चुनाव को लेकर किया कार्यों खासकर नॉमिनेशन फॉर्म भरने समेत अन्य मद में प्राप्त 1.89 लाख रुपये और 2621 रुपये खर्च का विस्तृत ब्यौरा दिया.
लॉयर्ड डिफेंस का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रभारी से मिले(फोटो 4 प्रभारी 1)
जमशेदपुर :
गुरुवार को लॉयर्स डिफेंस की एक प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर जिला बार संघ के प्रभारी एवं राज्य बार काउंसिल के सदस्य राम सुभग सिंह से मिलकर जमशेदपुर जिला बार संघ में होने वाले चुनाव पर चर्चा किया. जल्द से जल्द चुनाव करवाने का आग्रह किया एवं महाधिवक्ता राजीव रंजन के कार्यालय में जाकर अधिवक्ता कल्याण कोष से मिलने वाले दिवंगत अधिवक्ताओं की सूची ली और वहां जानकारी प्राप्त हुआ कि लगभग 20 अधिवक्ताओं का कल्याण कोष के द्वारा भुगतान जल्द होने की जानकारी मिली. इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संजय कुमार पांडेय से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उसके बाद जमशेदपुर जिला बार संघ में गतिविधियों पर चर्चा की.