कदमा : शास्त्रीनगर उपद्रव के केस में आरोपी अभय सिंह ने दाखिल की डिस्चार्ज पिटीशन
आगामी 3 मई को होगी डिसचार्ज पिटीशन की सुनवाई, पूर्व में अन्य आरोपी चंदन चतुर्वेदी ने दाखिल की है डिसचार्ज पिटीशन
आगामी तीन मई को होगी डिस्चार्ज पिटीशन की सुनवाई, पूर्व में अन्य आरोपी चंदन चतुर्वेदी ने दाखिल की है डिस्चार्ज पिटीशन. मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर एडीजे-1 की कोर्ट में मंगलवार को कदमा शास्त्रीनगर उपद्रव के केस में आरोपी अभय सिंह की ओर से अधिवक्ता ने दाखिल की डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल की. कोर्ट ने डिस्चार्ज पिटीशन की सुनवाई के लिए 3 मई 2024 की तिथि निर्धारित की है. यहां बता दें कि गत 31 मार्च को शास्त्रीनगर उपद्रव के केस में 60 से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ आरोप गठन की कार्रवाई हुई. पूर्व में इस कोर्ट में अन्य आरोपी में चंदन चतुर्वेदी ने डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल किया है. मालूम हो कि 9 अप्रैल 2023 को कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-2 व 3 में हुए उपद्रव को लेकर पुलिस ने भाजपा नेता अभय सिंह समेत 67 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. केस में कदमा थाना में भाजपा नेता अभय सिंह समेत 119 लोगों को नामजद और 1200 अज्ञात लोगों के खिलाफ हथियार से लैस होकर जानलेवा हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और फायरिंग करने की प्राथमिकी जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर अनय राज व तत्कालीन कार्यपालक दंडाधिकारी धालभूम संतोष महतो ने संयुक्त रूप से केस दर्ज कराया था.