उलीडीह : पत्नी की हत्या का आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी

घरेलु विवाद में पति ने डंडा से पत्नी की घर में पिटाई की थी, साला ने जीजा के खिलाफ उलीडीह थाना में हत्या का केस दर्ज कराया था, केस दर्ज होन के बाद आरोपी पति जेल में अबतक बंद है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 9:32 PM

-दो साल से जेल में था बंद

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर.

एडीजे-1 की कोर्ट ने बुधवार को पत्नी रेखा देवी की हत्या में सेशन ट्रायल (एसटी-585) में आरोपी पति रविंद्र सिंह को पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. आरोपी घाघीडीह सेंट्रल जेल में पिछले दो सालों से बंद है. कोर्ट में बचाव पक्ष से अधिवक्ता आनंद झा ने पक्ष रखा. केस में अनुसंधान पदाधिकारी समेत कुल पांच लोगों की गवाही हुई थी.

मालूम हो कि दो साल पूर्व मानगो स्थित उलीडीह थाना अंतर्गत शांति विहार कॉलोनी में रहने वाले रवींद्र सिंह ने घरेलू विवाद में पत्नी रेखा देवी की डंडे से पिटाई की थी. बेसुध हालत में पत्नी को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी थी. इसके बाद रवींद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

Next Article

Exit mobile version