बिरसानगर : अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत सिन्हा की हत्या आरोपी काजल सुमन की जमानत, याचिका दाखिल

बिरसानगर के रहने वाला प्रशांत गत 11 मार्च से लापता था. 13 मार्च को बिरसानगर थाना में प्रशांत की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया.प्रेमिका काजल की निशानदेही पर हजारीबाग के छड़वा डैम से पुलिस न प्रशांत की सड़ी हालत में लाश हजारीबाग पुलिस ने बरामद किया था

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 10:49 PM

यह भी जानें

– बिरसानगर के रहने वाला प्रशांत गत 11 मार्च 2024 से लापता था.

– 13 मार्च 2024 को बिरसानगर थाना में प्रशांत की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया.

– प्रेमिका काजल की निशानदेही पर हजारीबाग के छड़वा डैम से पुलिस न प्रशांत सिन्हा की सड़ी हालत में लाश बरामद किया था

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

जमशेदपुर कोर्ट में अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सह बिरसानगर में रहने वाले प्रशांत कुमार सिन्हा की हत्या आरोपी काजल सुमन की जमानत याचिका बुधवार को दाखिल किया गया है. शुक्रवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक प्रसाद के कोर्ट में इसकी सुनवाई होगी. मालूम हो कि गत माह दिव्यांग अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत सिन्हा की हजारीबाग में लव ट्रैंगल में हत्या कर दी थी. आरोपी प्रेमिका काजल सुमन ने नये प्रेमी रौनक कुमार के साथ मिलकर पुराने प्रेमी प्रशांत सिन्हा की हत्या कर शव को हजारीबाग के छड़वा डैम में फेंक दिया था. बाद में पुलिस अनुसंधान में पकड़े जाने के बाद प्रेमिका के निशानदेही के बाद हजारीबाग पुलिस ने शव बरामद किया था. बिरसानगर के रहने वाला प्रशांत गत 11 मार्च से लापता था. 13 मार्च को बिरसानगर थाना में प्रशांत की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था. 22 मार्च को प्रशांत की बहन ने धारा 364 के तहत बिरसानगर थाना में हत्या के लिए अपहरण का मामला काजल सिन्हा के खिलाफ दर्ज कराया. आरोपी काजल सुमन न्यू एरिया थाना लोहसिंघना, हजारीबाग की रहने वाली हैं.

Next Article

Exit mobile version