20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 10 मई को

जिला बार एसोसिएशन चुनाव कमेटी की पहली बैठक की, पूर्व में जमा किये उम्मीदवारों के नॉमिनेशन को स्वीकार किया, नया कमेटी ने एक बार फिर नॉमिनेशन करने मौका भी दिया.पुरानी चुनाव कमेटी के तीनों सदस्यों के इस्तीफा देने के बाद बार एसोसिएशन का चुनाव अधर में लटक गया था,स्टेट बार काउंसिल ने नयी कमेठी गठित तक पुन: प्रक्रिया आगे बढ़ायी

कमेटी ने चुनाव आचार संहिता का अनुपालन के की सदस्यों से अपील की

यह भी जानें

-जिला बार एसोसिएशन चुनाव कमेटी की पहली बैठक की, पूर्व में जमा किये उम्मीदवारों के नॉमिनेशन को स्वीकार किया, नया कमेटी ने एक बार फिर नॉमिनेशन करने मौका भी दिया.-पुरानी चुनाव कमेटी के तीनों सदस्यों के इस्तीफा देने के बाद बार एसोसिएशन का चुनाव अधर में लटक गया था,स्टेट बार काउंसिल ने नयी कमेठी गठित तक पुन: प्रक्रिया आगे बढ़ायी.

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 10 मई 2024 को होगा. यह निर्णय शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन की नयी चुनाव कमेटी की बैठक में लिया गया. बार लाइब्रेरी सभागार में संपन्न बैठक में नये चुनाव कार्यक्रम की तिथि की घोषणा की गयी. इसमें पूर्व में जमा किये उम्मीदवारों के नॉमिनेशन को स्वीकार किया गया तथा नया कमेटी ने एक बार फिर नॉमिनेशन करने मौका देने का भी निर्णय लिया. बैठक में चुनाव कमेटी के सदस्य सह अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह, सदस्य विनोद अग्रवाल, एससी अग्रवाल मौजूद थे.

चुनाव कार्यक्रम

नॉमिनेशन फॉर्म की बिक्री-15,16 व 18 अप्रैल-समय सुबह दस से दिन के 12 बजे तक

नॉमिनेशन फॉर्म भरे जायेंगे-15,16 व 18 अप्रैल, सुबह दस से 12 बजे तक

स्क्रूटनी-20 अप्रैल को

स्क्रूटनी के बाद उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन- 23 अप्रैल सुबह 10 बजे.

नाम वापसी-24 अप्रैल को सुबह 10 से11.30 बजे तक

चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन-25 अप्रैल

ऑफिस बियरर व कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव-10 मई सुबह 8 लेकर अपराह्न 3 बजे तक

वोटों की गिनती-10 मई को चुनाव के बाद शाम 6 बजे से रिजल्ट की घोषणा तक

चुनाव कार्यक्रम बार लाइब्रेरी में होंगे तथा मतदान व गिनती बार परिसर में

यह भी जानें

अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार को 25 वर्ष नियमित व सक्रिय प्रैक्टिस का अहर्ता

उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार को 15 वर्ष नियमित व सक्रिय प्रैक्टिस का अहर्ता

वर्जन

जिला बार एसोसिएशन चुनाव कमेटी की बैठक कर चुनाव कार्यक्रम के तिथियों की घोषणा की गयी है. नये रजिस्ट्रर हुए अधिवक्ता का नाम वोटर लिस्ट में जुड़ेगा या नहीं इस पर सोमवार को बैठक किया जायेगा. वीरेंद्र सिंह, चुनाव कमेटी सदस्य सह अधिवक्ता.

चुनाव प्रक्रिया में जो अधिवक्ता नॉमिनेशन कर चुके हैं, उन्हें नॉमिनेशन दोबारा नहीं करना है, इसके अलावा जो अधिवक्ता नॉमिनेशन करने से छूट गये है. उनके लिए एक मौका दिया जा रहा है. विनोद अग्रवाल, चुनाव कमेटी सदस्य सह अधिवक्ता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें