15.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला बार एसोसिएशन चुनाव : शंभू दयाल, अनिल तिवारी समेत कई ने किया नामांकन

नॉमिनेशन समाप्त, अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्य, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष व सहायक कोषाध्यक्ष के कुल 16 पदों के लिए 93 अधिवक्ताओं ने किया नॉमिनेशन

– अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष व सहायक कोषाध्यक्ष के कुल 16 पदों के लिए 93 अधिवक्ताओं ने किया नामांकन

– 20 को स्क्रूटनी में पर्यवेक्षक व चुनाव कमेटी के तीनों सदस्य मौजूद होंगे

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

आगामी 10 मई को होने वाले जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर अंतिम दिन अधिवक्ता शंभू दयाल ने नामांकन दाखिल किया. इसी तरह महासचिव के पद पर पूर्व महासचिव सह अधिवक्ता अनिल तिवारी ने नामांकन कराया. इसके अलावा सहायक कोषाध्यक्ष के पद पर अधिवक्ता महेश कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव के पद पर अधिवक्ता दिलीप कुमार महतो, रुपेश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए अधिवक्ता सुरेश शर्मा, अधिवक्ता नीरज कुमार नामांकन कराया है. वहीं नामांकन फॉर्म जमा लेने के लिए चुनाव कमेटी के सदस्य वीरेंद्र सिंह, विनोद अग्रवाल, सतीश वर्णवाल बार लाइब्रेरी में मौजूद थे. इधर, गुरुवार को नामांकन समाप्त हुआ. अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष व सहायक कोषाध्यक्ष के कुल 16 पदों के लिए 93 अधिवक्ताओं ने नामांकन कराया है.अध्यक्ष पद के उम्मीदवार (6) में शंभू दयाल, मलकीत सिंह, विमल कुमार पांडेय, रोहित कुमार, उमेश त्रिपाठी व आरएन दास शामिल हैं. महासचिव पद के उम्मीदवार (4) में अनिल तिवारी, अजय सिंह राठौर, हरेंद्र सिंह व कुमार राजेश रंजन हैं. वहीं उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार (5) में सुधीर कुमार पप्पू, बोलाइ पांडा, रवि शंकर त्रिपाठी समेत कुल पांच लोग शामिल हैं. इधर संयुक्त सचिव के लिए 14, कोषाध्यक्ष के लिए पांच, सहायक कोषाध्यक्ष के लिए छह, कार्यकारिणी सदस्य के लिए 52 उम्मीदवार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें