सोनारी : आशीष गोप हत्याकांड की बहस पूरी, फैसला 30 अप्रैल को
10 साल पूर्व 14 मई 2014 को अपराधियों ने आशीष गोप की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. केस में पुलिस ने सात आरोपियों पकड़ा, लेकिन एक आरोपी अबतक फरार है.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 19, 2024 8:47 PM
जमशेदपुर:
एडीजे-5 कोर्ट में शुक्रवार को सोनारी आशीष गोप हत्याकांड में आरोपियों की ओर से बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने बहस पूरी की. कोर्ट ने केस के फैसले के लिए आगामी 30 अप्रैल 2024 की तिथि निर्धारित की है. कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता आलोक कुमार मौजूद थे. मालूम हो कि दस साल पूर्व 14 मई 2014 को सोनारी सरदार अखाड़ा कालीमंदिर के समीप अपराधियों ने आशीष गोप की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों पकड़ा, लेकिन एक आरोपी अबतक फरार है. केस में कुल आठ नामजद आरोपी शामिल है, इसमें सोनारी थाना में आरोपी दीपक कर्मकार, भीम लोहार, राजू कर्मकार, ढोंडो कर्मकार, शैलेंद्र मुंडा, गुड्डू गोराई, दारा कर्मकार तथा चंद्रो कर्मकार के खिलाफ नामजद मामला दर्ज हुआ था.