पोटका : चार लोगों की हत्या के दोषी को दस मई को सुनायी जायेगी सजा

आठ साल पूर्व 20 जनवरी 2016 को ने आरोपी ने गांव के चार लोगों को टांगी से काटकर हत्या की थी, आठ साल के बाद 12 अप्रैल 2024 को कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 8:48 PM

20 जनवरी 2016 को चार लोगों की टांगी से काटकर कर दी गयी थी हत्या

-12 अप्रैल 2024 को कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार दिया था

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

पोटका में चार लोगों की हत्या में दोषी करार दिये जा चुके बास्को टुडू की सजा के बिंदू पर एडीजे-2 आभाष वर्मा की कोर्ट में

सोमवार को तकनीकी कारणों से सुनवाई टल गयी. अब दस मई 2024 को कोर्ट सजा सुनायेगी. मालूम हो कि 20 जनवरी 2016 को थापा टुडू की गांव के रहने वाले बास्को टुडू ने टांगी से हमला कर हत्या कर दी थी. इसके बाद बास्को ने मालती टुडू, सोनिया टुडू व रमेश टुडू को भी टांगी से काटकर मार डाला था. वारदात के बाद मृतकों के परिजन मोहन टुडू ने पोटका थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. गत 12 अप्रैल 2024 को कोर्ट ने बास्को टुडू को दोषी करार दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version