सड़क दुर्घटना में ज्योत्सना गिरि को 17 सालों के बाद मिला 10.03 लाख का चेक
स्थायी लोक अदालत के आदेश से बीमा कंपनी नेशनल इंश्योरेंस बीमा ने अब मुआवजा का किया भुगतान
(फोटो 7 कोर्ट 1) मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर : स्थायी लोक अदालत, जमशेदपुर के आदेश पर बीमा कंपनी नेशनल इंश्योरेंस बीमा ने सड़क दुर्घटना में 10.03 लाख रुपये मुआवजा का भुगतान ज्योत्सना गिरि को किया है. 2007 में सड़क दुर्घटना में ज्योत्सना गिरि के पिता की मृत्यु हो गयी थी. तब नेशनल इंश्योरेंस बीमा कंपनी साढ़े पांच लाख रुपये का भुगतान नहीं किया था. तब ज्योत्सना गिरि की मां मुआवजा को लेकर केस दाखिल की थी. कोर्ट में मामला वर्षों से लंबित था. इधर, 17 सालों के बाद परिवार को स्थायी लोक अदालत ने पीएलए केस (वाद संख्या 432,2007) में 10,03,201 लाख रुपये का चेक दिया. पीड़ित परिवार की ओर से अधिवक्ता विरेंद्र सिंह 2007 से केस लड़ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है