जमशेदपुर : सनकी पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर ले ली जान

शराब के नशे में धुत लुप्पी पंचायत के सिधवासिंगा गांव में एक सनकी पति ने खाना बना रही पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर जान से मार डाला.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2023 5:43 AM
an image

शराब के नशे में धुत लुप्पी पंचायत के सिधवासिंगा गांव में एक सनकी पति ने खाना बना रही पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर जान से मार डाला. लहूलुहान पत्नी को घर में छिपाकर कुल्हाड़ी भी छिपा दी. कुछ देर बाद उसके बच्चे घर आये तो खून देख हल्ला करने लगे. इसके बाद आसपास के ग्रामीण जुट गये, तब ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई. इसकी खबर मृतका के मायके वालों को होने के बाद बड़ी संख्या में लोग सिधवासिंगा गांव पहुंचे और हत्यारे पति को कब्जे में लेकर बेंगाबाद पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव व हत्यारे पति को कब्जे में कर थाना ले आयी. कांड अंकित कर आरोपी को जेल भेज दिया. जबकि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

क्या है मामला

लुप्पी पंचायत के सिधवासिंगा गांव निवासी लुबिन मुर्मू की शादी गेनरो गांव की मंझली देवी (38) के साथ हुई थी. दोनों की तीन संतान है. परिजनों के अनुसार लुबिन मुर्मू शराब का अत्यधिक सेवन कर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. सोमवार की दोपहर मंझली देवी अपने घर पर खाना पका रही थी. तैयार चावल का माड़ गिराने के दौरान उसका पति शराब के नशे में धुत होकर घर आया और धारदार कुल्हाड़ी से पत्नी के सिर पर पीछे से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया. इससे उसकी पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद तीनों बच्चों का रोकर बुरा हाल है.

भाई के आवेदन पर केस दर्ज

थाना प्रभारी विकास पासवान का कहना है कि सोमवार की देर शाम को मृतका के भाई गेनरो निवासी मिरूलाल टुडू ने घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद रात में ही पुलिस सिधवासिंगा गांव पहुंची और आरोपी को कब्जे में ले लिया. वहीं हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया. मृतका के शव को थाना लाया गया और मंगलवार को पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेज दिया. मिरूलाल टुडू के आवेदन पर हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी लुबिन मुर्मू को जेल भेज दिया. कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के पीछे पारिवारिक विवाद सामने आया है. आगे की जांच में पुलिस जुटी हुई है.

Also Read: जमशेदपुर : 50 लाख से अधिक कारोबार करनेवालों को एक प्रतिशत करना होगा भुगतान

मानसिक रूप से बीमार मां ने अपने ही डेढ़ साल के बेटे को हसुआ से किया घायल, हालत गंभीर

चिरकुंडा थाना क्षेत्र के झरियापाड़ा में सोमवार की रात करीब नौ बजे कृष्णा यादव की पत्नी मीनू कुमारी ने अपने डेढ़ साल के बेटे को हसुआ से मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. परिजनों ने बच्चे को गंभीर हालत में स्थानीय नर्सिंग होम पहुंचाया. यहां प्राथमिकउपचार के बाद बच्चे को बेहतर इलाज के लिए आसनसोल स्थित एलएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. आरोपी मां मीनू कुमार मानसिक रूप से बीमार व गूंगी है. घटना की पाकर चिरकुंडा ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है. घटना में प्रयुक्त हसुआ को पुलिस ने बरामद कर लिया है. कृष्णा यादव की घर के बाइक ही साइकिल मरम्मत की दुकान है.

कैसे घटी घटना

कृष्णा यादव ने पुलिस को बताया कि रात में दुकान बंद कर घर गया था. पत्नी को खाना बनाने की बात समीप के बोकाथान गया था. इसी बीच सूचना मिली कि पत्नी ने बेटे को हसुआ से मारकर घायल कर दिया है. उसने बताया कि बच्चे की चाची ने मीनू को बच्चे के ऊपर हसुआ से वार करते देखा, तो वह दौड़ कर वहां पहुंची और बच्चे को बचायी. लोगों ने बताया कि मीनू अपने बेटे में ज्यादा प्यार करती थी. उसे हमेशा अपने कलेजे से लगाकर रखती थी. अचानक उसे क्या हुआ कि उसने अपने ही दूधमुंहे पर जानलेवा हमला कर दिया.

परिजन की शिकायत पर होगी आगे की कार्रवाई : थानेदार

इस संबंध में चिरकुंडा थानेदार सुनील कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है. परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. परिजन फिलहाल घायल बच्चे के इलाज कराने में व्यस्त हैं.

Exit mobile version