जमशेदपुर के काशीडीह में फिर भिड़े दोनों पक्ष, मारपीट के बाद पथराव, कई घायल

Jamshedpur Crime: जमशेदपुर के काशीडीह में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान पूजा कमेटी और काली मंदिर के पास के युवकों के बीच मारपीट और पथराव हुआ था. रविवार की रात फिर दोनों पक्ष भिड़ गए. इसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं.

By Guru Swarup Mishra | February 10, 2025 12:45 AM

Jamshedpur Crime: जमशेदपुर-काशीडीह में सरस्वती पूजा कमेटी और काली मंदिर के पास रहने वाले युवकों के बीच विवाद गहराता जा रहा है. सात फरवरी को दोनों पक्ष के बीच हुए विवाद के बाद रविवार की रात फिर दोनों पक्ष काशीडीह लाइन नंबर 11 में आपस में भीड़ गये. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से लाठी -डंडे के अलावा पथराव हुआ. इससे अफरा-तफरी मच गयी. इसमें एक पक्ष से ऋतिक सिंह, अभिनव दास और अमन दास घायल हो गये, जबकि दूसरे पक्ष से सौरभ कुमार, रोहित कुमार, नितेश पांडेय और राहुल घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने पर साकची थाना की पुलिस पहुंची. इसके बाद मामला शांत हुआ. मामला शांत होने पर दोनों पक्षों ने साकची थाने में एक-दूसरे पर मारपीट और पथराव का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की.

विसर्जन के दौरान युवकों ने किया था पथराव

पूजा कमेटी के रिंकू महतो के अनुसार गत सात जनवरी को सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान आशीष दास समेत अन्य ने विसर्जन में शामिल युवकों के साथ मारपीट और पथराव किया था. उस मामले में केस हुआ था. जिसके बाद रविवार की रात काशीडीह लाइन नंबर 11 में आशीष दास का दोस्त अंशु, ऋतिक समेत 10 से 15 की संख्या में युवक पहुंचे और अचानक लाठी डंडे से हमला कर दिया. इसके अलावा पथराव भी किया. जिसमें हमारे कुछ साथी घायल हो गये. उन लोगों ने घर में घुसकर मारपीट किया. दूसरी ओर, घायल ऋतिक के साथी आदित्य कुमार ने बताया कि ऋतिक बाइक से घर लौट रहा था. रास्ते में सौरभ विश्वकर्मा समेत उसके साथी ने ऋतिक को रोक कर मारपीट की और पत्थर से हमला किया. पुलिस के अनुसार सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान हुये मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से काउंटर केस दर्ज किया गया है. पुन: दोनों पक्ष रविवार की रात आपस में मारपीट और पथराव किया है. दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत की है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Success Story: कभी दो वक्त रोटी के लिए थीं मोहताज, खेतीबाड़ी की इस तकनीक से बदली किस्मत, शीला उरांव की कमाई पर नहीं होगा यकीन

Next Article

Exit mobile version