बर्मामाइंस : स्टंट करने से मना करने पर मारपीट
बर्मामाइंस : स्टंड कर गाड़ी चलाने से मना करने पर झगड़ा
जमशेदपुर. बर्मामाइंस थानांतर्गत टैक्सी स्टैंड के पास भाजपा कार्यकर्ता राहुल सिंह और स्टंट करने वाले कुछ युवकाें के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गयी. दोनों पक्ष में हुई मारपीट के बाद मामला थाना पहुंचा. जहां दोनों पक्षों के लोगों ने समझौता कर लिया. घटना शनिवार दोपहर की है. घटना के संबंध में राहुल सिंह ने बताया कि वह साकची से अपने घर बर्मामाइंस की ओर जा रहे थे. उसी दौरान आरडी टाटा गोलचक्कर के पास स्कूटी पर स्टंट कर कर रहे युवकाें ने उनकी कार में हल्का धक्का मार दिया. इस दौरान राहुल ने गाड़ी रोक कर युवकों को ठीक से गाड़ी चलाने की बात कही. उसके बाद वह बर्मामाइंस की ओर चले गये. जब वह टैक्सी स्टैंड बर्मामाइंस के पास पहुंचे तो स्कूटी सवार युवकों ने बीच सड़क पर ओवरटेक कर रोका, उसके बाद तीन चार अन्य युवकाें को बुला कर गाली -गलौज करने लगे. इतने में राहुल के भी कई परिचित मौके पर पहुंचे और दोनों पक्ष में झगड़ा शुरू हो गया.