सन्नी हत्याकांड में पांच आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
सन्नी हत्याकांड : सन्नी की हत्या कर प्रवीर ने लिया भाई की हत्या का बदला , पांच गिरफ्तार,हथियार बरामद
आज पुलिस करेगी मामले का उद्भेदन, 48 घंटे में पकड़े गये अपराधी
– प्रदीप सिंह की हत्या का बदला लेने के लिए प्रवीर ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर की थी हत्यावरीय संवाददाता, जमशेदपुर
एनएच -33 स्थित वसुंधरा एस्टेट के पास बारीडीह मोहरदा निवासी सन्नी कुमार यादव की गोली मार कर की गयी हत्या के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर पांच आराेपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से कई हथियार और जिंदा गोली व बाइक जब्त की है. अपराधियाें की गिरफ्तारी चाकुलिया के पास से हुई है. पुलिस मामले का उद्भेदन मंगलवार को करेगी. इस मामले में सन्नी यादव के ममेरे भाई विशाल यादव के बयान पर प्रवीर सिंह उर्फ छोटू, सुनील ठाकुर और अन्य साथियाें के खिलाफ हत्या करने का केस दर्ज कराया था.जानकारी के अनुसार प्रवीर सिंह उर्फ छोटू ने अपने भाई प्रदीप सिंह की हत्या का बदला लेने के लिए सन्नी यादव की हत्या की योजना बनायी. प्रदीप सिंह की हत्या के पूर्व सन्नी यादव ने उसकी रेकी की थी. प्रवीर को इस बात की पूरी जानकारी थी. इसी कारण वह सन्नी की हत्या करना चाहता था.
कुछ दिन पूर्व ही सन्नी ने प्रवीर के घर के पास जा कर गाली- गलौज की थी. इसके बाद प्रवीर अपने दोस्तों के साथ मिल कर सन्नी की हत्या की योजना बनायी. उसके बाद सन्नी की रेकी करने के लिए राहुल राज उर्फ राहुल बच्चा को जिम्मेदारी दी. रविवार को सन्नी बाइक से एनएच-33 की ओर गैराज में काम करने जा रहा था. उसी दौरान राहुल राज ने देखा कि सन्नी अकेला जा रहा है. राहुल ने इसकी जानकारी प्रवीर को दी. सूचना मिलने के बाद प्रवीर,अर्जुन और राहुल सिंह एक ही बाइक से एनएच-33 के पास पहुंचे. प्रवीर बीच में बैठा हुआ था. जबकि राहुल बाइक चला रहा था. सभी सन्नी के पास पहुंचे. अर्जुन और राहुल ने सन्नी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. फायरिंग के बाद सभी बाइक से चाकुलिया की ओर फरार हो गये.सीसीटीवी से पुलिस को मिली मदद :
सन्नी की हत्यारे की गिरफ्तारी में सीसीटीवी फुटेज से भी मदद मिली. घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने दो युवक को पैदल और एक को बाइक से भागते देखा था. उसके बाद पुलिस ने उसके आधार पर कई जगहों पर छापेमारी की.