गदड़ा कॉलेज में आंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त

गदड़ा कॉलेज में स्थापित डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को सामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2024 8:39 PM

बस्ती के लोगों ने की कार्रवाई की मांग, थाना प्रभारी ने दिया मरम्मत का आश्वासन फोटो- 27 बाबा साहेब वरीय संवाददाता, जमशेदपुर परसुडीह थानांतर्गत गदड़ा कॉलेज में बाबा साहेब डाॅ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना मंगलवार देर रात की है. आजसू नेता संजय मालाकार एवं बस्ती के लोगों ने परसुडीह पुलिस को फोन पर सूचना दी. साथ ही आंबेडकर सेवा समिति के सदस्यों के साथ मिल कर परसुडीह थाना में असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने और बाबा साहेब डाॅ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को ठीक कराने की मांग की. सूचना पर थाना प्रभारी पहुंचे व मरम्मत कराने का आश्वासन दिया. मौके पर विश्वजीत भगत, लक्कीकांत महतो, बिरजू पात्रो, जेना जामूदा, बबलू महतो, रविकेश सिंह ,सत्येंद्र यादव, वीरेंद्र सोनकर, रविंद्र भगत, विवेक गुप्ता , राकेश सिंह, संजय यादव समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version