गोलमुरी : आपसी विवाद को लेकर मारपीट, केस दर्ज

गोलमुरी : आपसी विवाद को लेकर मारपीट, केस दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 10:08 PM

जमशेदपुर. गोलमुरी थानांतर्गत बनारस रोड के अनीष सिंह को उसके ही पास के रहने वाले विकास तिवारी,कृष्णा तिवारी , सिद्यार्थ तिवारी और अंकुर पांडेय ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. अनीष सिंह ने विकास तिवारी,कृष्णा तिवारी ,सिद्धार्थ तिवारी और अंकुर पांडेय के खिलाफ जान मारने की नियत से मारपीट व हमला करने का केस दर्ज कराया है. घटना 18 अप्रैल की टीनप्लेट चौक के पास की है. पुलिस ने बताया कि अनीष सिंह का विकास तिवारी के साथ पूर्व से विवाद चल रहा था. पूर्व के विवाद को लेकर ही दोनों के बीच मारपीट हुई है. मारपीट में अनीष सिंह को ज्यादा चोट लगी है.