कदमा : दो युवकों पर फायरिंग मामले की जांच में जुटी पुलिस, अब तक नहीं मिला सुराग
कदमा : दो युवकों पर फायरिंग मामले की जांच में जुटी पुलिस, अब तक नहीं मिला सुराग
By Prabhat Khabar News Desk |
April 22, 2024 9:14 PM
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
कदमा थानांतर्गत राम नगर में दो युवकों पर हुई फायरिंग मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. लेकिन पुलिस को अब तक फायरिंग के मामले में कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस घटनास्थल पर लगे दो सीसीटीवी कैमराें को खंगाला है. लेकिन फुटेज में भी अब तक पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा है. सोमवार को पुलिस ने रामनगर में लगे दो अन्य सीसीटीवी कैमराें के फुटेज को लिया है. जिसकी छानबीन की जा रही है. पुलिस इस संबंध में दोनों घायलों से पूछताछ कर रही है. लेकिन अब तक कोई भी सुराग पुलिस को नहीं मिला है. फायरिंग के अलावा पुलिस इस मामले को संदिग्ध रूप से भी देख रही है. पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर भी छानबीन कर रही है. सोमवार की रात को कदमा थाना प्रभारी ने रामनगर क्षेत्र में जाकर भी कई लोगों से मामले के बारे में पूछताछ की है. लेकिन कुछ ठोस जानकारी नहीं मिल पायी है. गौरतलब है कि शनिवार की देर रात कदमा रामनगर रोड नंबर एक में स्कूटी सवार दो युवकों को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी. घायलों में कदमा रामनगर गांधी बस्ती निवासी जितेन प्रमाणिक और सूरज कर्मकार शामिल हैं. जितेन को गोली कंधे को छुकर निकल गयी थी. जबकि सूरज कर्मकार को पैर में गोली लगी है. घटना शनिवार की रात करीब 1.30 बजे की है. रविवार की सुबह दोनों युवक कदमा थाना में दो खोखा और एक कारतूस लेकर पहुंचे थे.