मृतका के ननद और सास की गिरफ्तारी की मांग

बेटी की संदिग्ध मौत मामले के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सीतारामडेरा थाना पहुंची दर्जनों महिलाएं

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 9:53 PM

महिला संदिग्ध मौत मामले के सीतारामडेरा थाना पहुंची परसुडीह की महिलाएं वरीय संवाददाता, जमशेदपुर परसुडीह ग्वाला बस्ती के आनंदो घोष बेटी खुशबू पॉल की मौत मामले में संलिप्त ससुराल के लोगों की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को बस्ती की कई महिलाओं के साथ सीतारामडेरा थाना पहुंचे. जहां उन लोगों ने बेटी खुशबू की मौत में शामिल ननद और सास की गिरफ्तारी की मांग की. इस मामले के मुख्य आरोपी खुशबू के पति संजीव पॉल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. आनंदो घोष ने बताया कि सीतारामडेरा के ईस्ट बंगाल कॉलोनी के संजीव पॉल के साथ खुशबू की शादी 17 जनवरी 2009 को हुई थी. ननद सुचारिता पॉल उसे प्रताड़ित करती थी. इस बात को लेकर दोनों का विवाद भी होता था. पांच अप्रैल 2024 को उनकी बेटी ने दोपहर में फोन कर बताया कि वह सोने जा रही है. वहीं शाम करीब सात बजे उनके दामाद संजीव पॉल ने फोन कर बताया कि खुशबू ने फांसी लगा ली है. सूचना मिलने के बाद वे लोग एमजीएम अस्पताल पहुंचे. जहां खुशबू को उन लोगों ने मृत पाया. इस मामले में उन्होंने खुशबू के पति संजीव पॉल , ननद सुचारिता पॉल और सास के खिलाफ हत्या करने का केस दर्ज किया था. लेकिन उसके बाद भी पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कोई पहल नहीं कर रही है. खुशबू की सास और ननद दोनों खुलेआम घूम भी रही है.अन्य आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर कई बार सीतारामडेरा पुलिस से खुशबू के परिजन मिले. लेकिन पुलिस की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिला. आनंदो घोष और महिलाओं ने बताया की केस की अनुसंधानकर्ता के पास पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गयी है. जिसमें मौत के कारण के बारे में बताया गया है. लेकिन उसके बाद भी केस की अनुसंधानकर्ता मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version