साकची : कपड़ा खरीद कर घर जाते वक्त चलती बाइक में लगी आग

साकची : कपड़ा खरीद कर घर जाते वक्त चलती बाइक में लगी आग

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 8:27 PM

फोटो- 25 आग

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

:साकची बाजार के जलेबी लाइन में उस वक्त अफरा- तफरी मच गयी, जब चलती पल्सर बाइक में अचानक आग लग गयी. आग लगने के साथ ही बाइक का मालिक आरिफ इमाम बाइक छोड़ कर दूर चला गया. घटना गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे की है. आगजनी की सूचना मिलने के बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को काबू किया. घटना के संबंध में मानगो गुलाब बाग के निवासी बाइक मालिक आरिफ इमाम ने बताया कि गुरुवार को वह साकची के संजय मार्केट में कपड़ा खरीदकर बाइक से घर लौट रहा था. उसी दौरान जलेबी लाइन के पास अचानक से उसकी बाइक से धुआं निकलने लगा. इसके बाद वह बाइक छोड़ कर दूर हट गया. जिसके बाद अचानक से बाइक में आग लग गयी. आग को देख कर दुकानदारों ने उसे बुझाने का प्रयास किया. वहीं सूचना मिलने पर साकची पुलिस और दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और बाइक में लगी आग को बुझाया. आरिफ ने बताया कि चार-पांच दिन पूर्व ही उसने गाड़ी का सर्विसिंग कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version