बर्मामाइंस : धमकी देकर शिक्षक से मांगा 50 हजार रुपये रंगदारी , एक गिरफ्तार
बर्मामाइंस : धमकी देकर शिक्षक से मांगा 50 हजार रुपये रंगदारी , एक गिरफ्तार
जमशेदपुर : बर्मामाइंस थानांतर्गत कंचन नगर के दीपक सिंह ने सुधांशु शेखर शर्मा के खिलाफ 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने और 10 हजार रुपये लेने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. पुलिस ने सुधांशु शेखर शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना 23 अप्रैल की है. पुलिस ने बताया कि दीपक सिंह शिक्षक है. कंचन नगर में वह नया घर बना रहे है. उसी दौरान सुधांशु शेखर शर्मा आया और उससे कंपनी का कर्मचारी बता कर घर बनाने के एवज में 50 हजार रुपये की मांग की. लेकिन दीपक ने उसे रुपये देने से मना कर दिया. उसके बाद जब उसने काम करने से मना किया और काम रोक दिया तो दीपक से उसने 10 हजार रुपये ली. उसके बाद 40 हजार रुपये की जबरन मांग करने लगा. जब उन्होंने रुपये देने से मना किया तो सुधांशु शेखर शर्मा ने उसे धमकी दी. इसके बाद दीपक ने केस दर्ज कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है