17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुगसलाई : अलग अलग कंपनी का लोगो लगा कर चाय पत्ती का अवैध पैकेजिंग करने वाला गिरफ्तार

जुगसलाई : अलग अलग कंपनी का लोगो लगा कर चायपत्ति का अवैध पैकेजिंग करने वाला गिरफ्तार

– गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर कई जगहों पर पुलिस ने की छापेमारी

– मनोज कुमार अग्रवाल के राशन दुकान से अवैध पैकेजिंग वाली टाटा कंपनी के चायपत्ति के 15 पैकेट बरामद

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर :

जुगसलाई थानांतर्गत शिवघाट रोड स्थित एक मकान में टाटा टी कंपनी और रेड लेवल कंपनी का लोगो लगा कर नकली चाय पत्ती बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. इस मामले में जुगसलाई पुलिस ने शिवघाट रोड के सत्येंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया. सत्येंद्र कुमार सिंह मूल रूप से यूपी के बलिया जिले के सिकंदरपुर गांव का रहने वाला है. उनके मकान से चाय पत्ती के कंपनी का लोगो लगा हुआ पाउच, खुला हुआ चाय पत्ती , मशीन और चाय पत्ती बनाने और उसे पैकेट करने के दौरान प्रयोग में आने वाला कई सामान बरामद किया गया है. पुलिस सत्येंद्र सिंह से उनके फर्जी कारोबार के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है. हालांकि इस संबंध में अब तक किसी और की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस संबंध में टाटा टी कंपनी के पदाधिकारी रंजीत कुमार साह ने जुगसलाई थाना में केस दर्ज कराया था. रंजीत कुमार साहा के दर्ज आवेदन के अनुसार उन्हें बार बार यह सूचना मिल रही थी कि जुगसलाई में चाय पत्ती कंपनी का नकली मार्क लगा कर उसे बाजार में बेचने का काम किया जा रहा है. लगातार सूचना मिलने के बाद कंपनी के पदाधिकारी रंजीत कुमार साहा ने जुगसलाई थाना में इसकी जानकारी दी. उसके बाद डीएसपी विधि व्यवस्था की अगुवाई में टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. जहां सत्येंद्र सिंह के आवास से कई सामान , लोगो और चायपत्ति बरामद किया गया.

बरामद समान :

– टाटा टी गोल्ड का भरा हुआ 250 ग्राम का 18 पीस पैकेट – टाटा टी लीफ का भरा हुआ 250 ग्राम का 2 पैकेट- टाटा टी प्रीमियम का भरा हुआ 250 ग्राम का 9 पैकेट- टाटा टी गोल्ड का खाली पैकेट करीब 3020 पीस – टाटा टी प्रीमियम का खाली पैकेट करीब 7852 पीस – टाटा टी लीफ का खाली पैकेट करीब 1673 पीस – रेड लेबल डस्ट का खाली पैकेट करीब 500 पीस – रेड लेबल डस्ट का खाली पैकेट करीब 1060 पीस – ब्रूक बोंड ताजा चाय का खाली पैकेट करीब 10800 पीस – पैकेट सील करने का एक लोहे का मशीन – चाय पत्ती तौलने का एक तराजू मशीन- खुदरा चाय पत्ती करीब 1केजी – तिथि और एमआरपी लगाने वाला स्क्रीन प्रिंटिंग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें