बिरसानगर : नानी के अंतिम संस्कार में गये नाती की डूबने से मौत
बिरसानगर : नानी के अंतिम संस्कार में गये नाती का नदी में डूबने से मौत
– कक्षा आठवीं का छात्र था आर्यन, दोस्तो संग नहाने गया था मोहरदा
– नहाने के दौरान पैर फिसलने के कारण हुई दुर्घटना
वरीय संवाददाता,जमशेदपुर
सिदगोड़ा थानांतर्गत बागुननगर टीओपी के पास के रहने वाला आर्यन कुमार झा (14) का नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. आर्यन के शव को पुलिस ने मोहरदा नदी घाट के पास से बरामद किया है. आर्यन कुमार चाणक्य विद्यालय के आठवीं कक्षा का छात्र था. घटना बुधवार की है. घटना के संबंध में बिरसानगर थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि आर्यन की नानी का देहांत बुधवार को हो गया था. परिवार के लोग पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कराने के लिए भुइयांडीह बर्निंग घाट पर आये थे. जहां अंतिम संस्कार होने के बाद आर्यन अपने दोस्ताें के साथ नहाने के लिए बिरसानगर मोहरदा स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास चला गया. जहां नहाने के दौरान पैर फिसलने से वह डूब गया. घटना के बाद आर्यन के दोस्तों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिवार के लोग आनन- फानन में घटना स्थल पहुंचे. लेकिन आर्यन के बारे में जानकारी नहीं मिली. सूचना मिलने पर बिरसानगर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पानी में स्थानीय गोताखोर की मदद से खोजबीन की गयी. गुरुवार को जब पुलिस फिर से खोजबीन करने के लिए नदी घाट पर पहुंची तो पुलिस ने आर्यन के शव को बरामद किया. आर्यन के शव को देख कर परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. वहीं पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है