मो. चांद व कन्हैया सिंह के करीबियों की तलाश में अलग -अलग टीम कर रही छापेमारी
मो. चांद व कन्हैया के करीबियों की तलाश में जुटी पुलिस, अलग अलग टीम कर रही छापेमारी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बागबेड़ा गणेश नगर में विजय सिंह उर्फ मोनू पर फायरिंग के मामले में पुलिस मानगो के शातिर अपराधी मो चांद की तलाश में जुटी है. इसके अलावा कन्हैया सिंह गिरोह से जुड़े उसके करीबियों की खोजबीन की जा रही है. पुलिस ने इसके लिए अलग अलग टीम का गठन किया है. फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिली है. जिसमें दो अपराधी मोनू पर फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें चांद भी फायरिंग करते दिख रहा है. विजय सिंह उर्फ मोनू ने पुलिस के समक्ष हमला के पीछे कन्हैया सिंह, आशीष तिवारी समेत तीन अन्य के शामिल होने की बात कही है. इस आधार पर बागबेड़ा थाना में मोनू के बयान पर कन्हैया सिंह, आशीष तिवारी समेत तीन अन्य के खिलाफ फायरिंग करने का केस दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले में कन्हैया सिंह सिंह व उसके गुर्गे के घर से परिवार के लोगों को हिरासत में लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम शहर से बाहर भी रेड करने के लिए गयी है. उल्लेखनीय है कि गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे बागबेड़ा गणेश नगर में दो बदमाशों ने मोनू सिंह पर फायरिंग की थी. मोनू को पेट और पैर में दो गोली लगी, जबकि फायरिंग के दौरान पुट्टी मिस्त्री अनिल साहू और ललिता देवी नामक महिला को भी पैर गोली लगी. मोनू का टीएमएच में इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है