स्वर्णरेखा नदी में मिला किशोर का शव,पुलिस ने निकाला

स्वर्णरेखा नदी में मिला किशोर का शव,पुलिस ने निकाला

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 11:13 PM

-एक-दूसरे के थाना क्षेत्र में शव होने की बात कहकर घंटों उलझती रही मानगो व सीताराम डेरा थाने की पुलिस -नदी किनारे से पुलिस को मिला किशोर की साइकिल व कपड़ा फोटो- 5 मानगो 1,2 वरीय संवाददाता, जमशेदपुर स्वर्णरेखा नदी के बीच में झाड़ियों में फंसा एक किशोर का शव रविवार की देर शाम देखा गया. गौड़ बस्ती के लोगों ने इसकी सूचना पहले मानगो थाना को दी. सूचना मिलने के बाद मानगो पुलिस मौके पर पहुंची और शव का लोकेशन देख कर सीतारामडेरा पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. उसके बाद दोनों थाने की पुलिस शव को देखने के लिए मौके पर पहुंचे. लेकिन दोनों थाने की पुलिस शव को एक दूसरे के क्षेत्र में बताते रहे. थाना विवाद को लेकर करीब दो घंटे तक मामला चलता रहा. लेकिन किशोर के शव को बाहर निकालने के लिए पहल नहीं की गयी. फिर दोनों थाना के प्रभारी ने एक दूसरे से फोन पर बात की. उसके बाद मानगो थाना प्रभारी दल बल के साथ सीतारामडेरा पहुंचे और बस स्टैंड की ओर से नदी में उतरे. मानगो पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला. मानगो थाना प्रभारी ने बताया कि किशोर के शव का अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है. गौड़ बस्ती साई आश्रम के पास नदी किनारे से साइकिल और बच्चे का कपड़ा बरामद किया गया है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि किशोर नहाने के लिए नदी में उतरा होगा, उसी दौरान वह नदी में डूब गया होगा. हालांकि किशोर के बारे में पुलिस पता लगा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version