वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बर्मामांइस पुलिस ने जानलेवा हमला करने के मामले फरार अभियुक्त मंगल बाेदरा को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस कांड के अन्य अभियुक्त अंकित कुमार को पुलिस ने पिछले सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. मारपीट के मामले में लक्ष्मीनगर के श्रीराम जायसवाल ने मंगल बोदरा और अंकित के खिलाफ जान से मारने की नियत से हमला करने का केस दर्ज कराया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि श्रीराम अपने काम से स्टार टॉकिज की ओर जा रहे थे. उसी दौरान कोयला टाल के पास उसे रोक कर उस पर हमला किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है