परसुडीह : दिव्यांग महिला संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

परसुडीह : दिव्यांग महिला का घर में मिला शव, मामला संदिग्ध

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 9:51 PM

मृतका के पीठ,छाती व चेहरे पर मिले चोट के निशान, मृतका के भाई ने जीजा को घर बनाकर रहने को के लिए दिया था

फोटो- सूरजन

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

:

परसुडीह थाना अंतर्गत हलुदबनी राव कॉलोनी निवासी दिव्यांग महिला रीता प्रमाणिक (50) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. रीता के शव को पुलिस ने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. रीता प्रमाणिक के भाई रतन कुमार प्रमाणिक ने रीता के पति रघुवंशी सिंह और देवर-देवरानी के खिलाफ मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है. घटना गुरुवार सुबह की है. रतन कुमार प्रमाणिक ने बताया कि उनकी बहन रघुवंशी के साथ प्रेम विवाह हुआ था. वह उनके पिता के ही घर में पति के साथ रहती थी. दिव्यांग होने के बाद भी वह घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी. रतन ने बताया कि आस पास के लोगों ने उन्हें फोन कर बताया कि उनकी बहन के घर के पास भीड़ लगी है. वे लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनकी बहन रीता जमीन पर लेटी हुई है. अगरबत्ती जल रहा है. उसके बाद उन्होंने पहले डॉक्टर को बुलाया. जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने बहन के बदन को देखा तो उसके पीठ और चेहरे पर चोट के निशान पाया गया. उसके बाद मायके पक्ष के लोगों ने मौके पर ही जम कर हंगामा किया. साथ ही पुलिस को सूचना देकर बुलायी. पुलिस मृतिका के पति रघुवंशी और देवर- देवरानी को पकड़ कर थाना लेकर चले गये.

रात को जोर जोर से चिल्लाने की आ रही थी आवाज :

मृतका रीता प्रमाणिक की पड़ोस की महिलाओं ने बताया कि बुधवार की रात को रीता प्रमाणिक जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आ रही थी. उसके पति उसकी पिटाई भी कर रहे थे. इस दौरान उनके देवर और देवरानी भी घर पर ही थे. लेकिन रात को काफी देर तक झगड़ा हुआ था. इसके पूर्व भी रीता के पति रघुवंशी उसकी अक्सर पिटाई करते थे. हर दिन उसके साथ मारपीट भी करते थे. मारपीट के दौरान उनका पैर भी तोड़ दिया था. रतन ने बताया कि पूर्व में हुई झगड़ा के बाद दो- तीन बार थाना में भी शिकायत किया गया. लेकिन बार बार समझौता करने के बाद मारपीट की घटना रघुवंशी करता रहा.

ट्यूशन पढ़ा कर खर्चा चलाती थी रीता :

रीता के भाई रतन ने बताया कि उनकी बहन बच्चों को घर में ट्यूशन पढ़ाने का काम करती थी. ट्यूशन के रुपये से ही वह घर का खर्चा चलाती थी. उन्होंने बताया कि रघुवंशी को भी आंख से ठीक से दिखाई नहीं देता है. जिस कारण वह कोई नौकरी या काम भी नहीं करता था. रीता के पति भी पत्नी के कमाई पर ही आश्रित था. रतन ने बताया कि रघुवंशी का घर भालुबासा में है. लेकिन शादी के बाद उन लोगों ने बहन और जीजा को रहने के लिए घर बनवा कर दे दिया था. लेकिन रघुवंशी उस घर और जमीन को अपने नाम से करवाना चाहता था. इस बात को लेकर भी रघुवंशी रीता की पिटाई करता था.

—————–

कोट :

परसुडीह राव कॉलोनी की रहने वाली एक महिला का शव उसके ही घर से बरामद किया गया है. मायके पक्ष के लोग हत्या का केस दर्ज कराया है. जबकि मृतिका के पति ने मौत का कारण बाथरूम में गिरना बताया है. मामला पूरी तरह से संदिग्ध बताया जा रहा है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

फैज अहमद, थाना प्रभारी, परसुडीह.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version