एमजीएम : टेंपो हटाने की बात कहने पर सब्जी विक्रेता को पीटा, जख्मी
एमजीएम : टेंपो हटाने को कहने पर सब्जी विक्रेता को पीटा, जख्मी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर : एमजीएम थानांतर्गत गोकुल नगर में टेंपो हटाने को लेकर दो पक्ष में मारपीट हो गयी. मारपीट में सब्जी विक्रेता राजेश कुमार सिंह के सिर पर चोट लगी है. घटना सोमवार सुबह की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गोकुल नगर में राजेश की सब्जी दुकान है. उनके दुकान के सामने तीन-चार टेंपो चालकों ने टेंपो खड़ी कर रखी दी. राजेश ने जब उन सभी को टेंपो हटाने को कहा. तो टेंपो चालकों ने टेंपो हटाने से इंकार कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में बहस शुरू हो गयी. इसके बाद टेंपो चालकों ने मिल कर राजेश सिंह की पिटाई कर दी. राजेश ने बताया कि टेंपो चालक ने उनके सिर पर चाकू और लोहे के कड़े से हमला कर जख्मी कर दिया. उसके बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज किया गया. इस मामले में एमजीएम थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है