पोस्टमार्टम के बाद रात नौ बजे सरजामदा पहुंचा दोनों महिला का शव
पोस्टमार्टम के बाद रात नौ बजे सरजामदा पहुंचा मौसी- भगीनी का शव, शव देख रो पड़े परिजन व आस पास के लोग
रांची-टाटा राजमार्ग पर रायडीह फ्लाइओवर के समीप सड़क दुर्घटना का मामला
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
रांची-टाटा राजमार्ग पर रायडीह फ्लाइओवर के समीप सड़क दुर्घटना में मृत दोनों महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रांची में भेजा है. पोस्टमार्टम के बाद मोइलन चंपी (55) और कविता पूर्ति (28) के शव को परिजन को सौंप दिया गया. उसके बाद बुधवार शाम करीब पांच बजे शव को लेकर परिजन जमशेदपुर के लिए रवाना हुए. जहां पहुंचने के बाद परिवार के लोगों ने शव का अंतिम दर्शन किया.
दो शव को एक साथ देख कर पूरा परिवार और आस पास के लोग जोर जोर से रो पड़े. परिवार के लोगों ने शव को पकड़ कर काफी देर तक रोते रहे. फिर सरजामदा स्थित जसकंडी कब्रिस्तान में दोनों शव को दफनाया गया. वहीं दुर्घटना में घायल नैंसी पूर्ति की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.दुर्घटना में काफी रक्त बहने के कारण उसे आइसीयू में भर्ती कर रखा गया है. डॉक्टर ने उसे ब्लड चढ़ाने की बात कही है. वहीं अन्य घायलों का इलाज भी रिम्स में चल रहा है. कविता आदित्यपुर में काम भी करती थी.
गौरतलब है कि मंगलवार की रात लगभग नौ बजे रायडीह फ्लाइओवर के समीप बीच सड़क पर दो दिनों से खराब पड़े ट्रक को रांची से जमशेदपुर की तरफ जा रही टाटा सूमो गाड़ी (जेएच-05-एएम-6855) ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टाटा सूमो में सवार जानेगोड़ा की दो महिलाएं मोइलन चंपी (55) और कविता (28) की की घटनास्थल पर ही मौत गयी, वहीं, दुर्घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार सभी मंगलवार की सुबह रांची में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गये थे.तमाड़ पुलिस ने
परिजनों की नहीं सुनी
घटना की सूचना मिलने के बाद जब मृतक के परिजन देर रात को तमाड़ पहंचे तो तमाड़ पुलिस उनकी बात को पूरा सूने बगैर ही बुधवार की सुबह आने की बात कह दिया. उसके बाद उन लोगों ने घटना के संबंध में आवेदन भी दिया. लेकिन उसके बाद भी ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी ने उन लोगों से आवेदन तक नहीं लिया. दोनों शव का पेपर बनाने के दौरान भी पुलिस के व्यवहार से परिजन काफी नाराज हुए. पुलिस ने उन लोगों को सारी कागजी कार्रवाई कर एक बजे पोस्टमार्टम हाउस शव को भिजवाया. जहां पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम विभाग ने फिर से पूरी प्रक्रिया की. इस दौरान पुलिस की ओर से करीब 17 घंटे के बाद परिजनों को शव साैंपा गया.दो दिनों से खड़े ट्रक पर पुलिस का नहीं है ध्यान :
रायडीह फ्लाइओवर के समीप बीच सड़क पर दो दिनों से खराब पड़े ट्रक को अगर पुलिस सही समय पर हटा लेती तो शायद यह दुर्घटना नहीं हो पाती. इस संबंध में मृतक के परिजन शलीम मंजूल देवगम ने जब तमाड़ थाना से पूछा कि दो दिन होने के बाद भी ट्रक को एनएच-33 से क्यों नहीं हटाया गया तो पुलिस ने उनकी बात पर कोई जवाब नहीं दी. इस घटना के अलावे उस ट्रक से और भी कई दुर्घटनाएं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है