वरीय संवाददाता, जमशेदपुर गोलमुरी थानांतर्गत केबल कॉलोनी स्थित शीशम रोड के राम विनोद सिंह के घर से अज्ञात चोरों ने चांदी के गहने और करीब 5 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. राम विनोद ने गोलमुरी थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. घटना 5 जून से 15 जून के बीच की है. जानकारी के अनुसार राम विनोद सिंह पांच जून को घर में ताला बंद कर शहर से बाहर गये हुए थे. 15 जून की रात को वह जब अपने घर लौटे और घर में गये तो देखा कि घर का पूरा सामान बिखरा हुआ है. जांच में पता चला कि चोरी गिरोह के लोगों ने घर के वेंटिलेटर को तोड़ कर घर में प्रवेश किया. उसके बाद अलमारी तोड़ कर उसमें रखे चांदी के गहने और नकद की चोरी कर ली. इस दौरान चोरों ने घर से और भी कई सामानों की चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन सामान को फर्श पर फेंक कर मौके से फरार हो गये. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है