पुलिस ने सुसाइड नोट किया बरामद, जमीन बेचने की लिखी बात वरीय संवाददाता, जमशेदपुर गोविंदपुर थानांतर्गत कैलाश नगर के राजकुमार (50) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. राजकुमार करनडीह में पैथलॉजी सेंटर का संचालन करता था. घटना शनिवार तड़के करीब तीन बजे की है. पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया. रात को सभी एक साथ खाना खा कर अपने अपने कमरे में सोने के लिए चले गये. राजकुमार अपने कमरे में अकेला सोया था. उसकी पत्नी और बेटा अलग कमरा में सोये था. देर रात को जब उनकी पत्नी का नींद खुली को वह राजकुमार को देखने के लिए गयी तो पाया कि वह फंदे से लटकी हुई है. उसके बाद उसने गोविंदपुर थाना प्रभारी को फोन कर मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा. पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया पुलिस ने राजकुमार के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमें उसने लिखा है कि वह अपनी बीमारी से काफी परेशान हो गया है. डेढ़ साल से लगातार इलाज कराने के बाद भी वह ठीक नहीं हो पा रहा है. इससे उन्हें चलने में काफी दिक्कत हो रही है. नोट में उन्होंने लिखा है कि उसके बेटे की फीस स्कूल में जमा करा देना. उसकी जब नौकरी लगेगी तो वह फीस का रुपया वापस कर देगा. उसने नोट में अपने सरजामदा वाली जमीन को बेचने की बात लिखी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है