कपाली : पार्टी मनाने के बाद नदी में उतरा नहाने, डूबने से मौत
चांडिल थानांतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र स्थित सुवर्णरेखा नदी के गौरी घाट में नहाने के दौरान डूबने से कदमा भाटिया बस्ती के सुमित दास (25) की मौत हो गयी.
पुलिस ने गोताखोर की मदद से निकाला शव, नदी घाट में नहीं चिन्हित है डेंजर जोन वरीय संवाददाता, जमशेदपुर चांडिल थानांतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र स्थित सुवर्णरेखा नदी के गौरी घाट में नहाने के दौरान डूबने से कदमा भाटिया बस्ती के सुमित दास (25) की मौत हो गयी. गोताखोर की मदद से सुमित दास के शव को नदी से बाहर निकाला. घटना रविवार की शाम करीब 5.30 बजे की है. कपाली थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि सुमित मजदूरी करता था. पत्नी उर्मिला के बयान पर अज्ञात के खिलाफ अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कराया है. शव को देख कर उर्मिला और उसके परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. कपाली पुलिस ने बताया कि रविवार की शाम को सुमित अपने दो दोस्तों के साथ पार्टी की. उसके बाद सुमित नदी में नहाने के लिए गया. नहाने के क्रम में ही सुमित नदी में काफी भीतर तक गया गया. उसके बाद अचानक से वह डूब गया. सूचना दोस्तों ने कपाली पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. लेकिन अंधेरा होने के कारण कोई भी गोताखोर पानी में उतरने से इंकार कर दिया. इसके बाद सोमवार की सुबह पुलिस ने फिर से गोताखोर को लेकर गौरी घाट पहुंची. जहां गोताखोरों ने नदी में खोजबीन कर सुमित के शव को बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. कपाली में लगातार हो रही है डूबने की घटनाएं : कपाली ओपी थाना क्षेत्र में नहाने और पार्टी मनाने के दौरान डूबने की घटनाएं लगातार हो रही है. हाल के दिनों की बात करे तो लगातार डूबने से युवकों की मौत हो रही है. इन घटनाओं को देखने के बाद भी कपाली पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. कपाली पुलिस ने डेंजर जोन वाली जगहों को चिन्हित भी नहीं किया गया है. नदी किनारा और टापू होने के कारण पिकनिक स्पॉट बन रहा है कपाली : नदी का किनारा और सुंदर नजारा होने के कारण कपाली नदी घाट का किनारा पिकनिक स्पॉट बनता जा रहा है. कुछ टापू होने के कारण युवा वर्ग उस स्थान को काफी पसंद कर रहे है. कुछ युवा वर्ग पार्टी मनाने, शराब पीने के लिए जाते है तो कई युवक फोटोग्राफी और रिल्स बनाने के लिए जा रहे है. ————— हाल में डूबने की हुई घटनाएं : 29 अप्रैल – कदमा के राहुल मंडल की डोबो में नहाने के दौरान डूब ने से मौत 2 जून – भुइयांडीह ग्वाला बस्ती निवासी अमन यादव की नहाने के दौरान कपाली डोबो के सतनाला डैम में डूबते से हो गयी थी मौत. मृतक अमन अपने तीन दोस्त के साथ सतनाला डैम गया था. 21 जून – मानगो ग्रीन वैली रोड नंबर 12 के दो युवकों की डोबो डैम में नहाने के दौरान मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है