फोटो- 24 गोविंदपुर,बिरसानगर
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
हाल के दिनों में शहर के अलग -अलग थाना क्षेत्रों में चोरी, लूट और छिनतई करने के मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से छीनी हुआ चेन, रुपये और पर्स बरामद किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद पांचों को जेल भेज दिया है. जेल जाने वालों में रोहित कुमार मुर्मू, विकास कुमार उर्फ मंटू, हर्ष ओम शर्मा, राहुल कुमार यादव, अरुण उदय महतो शामिल है. ओम प्रकाश शर्मा और रोहित मुर्मू का पूर्व से अपराधिक इतिहास है. उक्त जानकारी सिटी एसपी ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान दिया.
सिटी एसपी ने बताया कि 20 जून को घोड़ाबांधा की महिला से बुलेट सवार बदमाशों ने चेन छीनी थी. इस कांड में रोहित मुर्मू और टेल्को के एसएल ज्वेलर्स के मालिक विकास कुमार उर्फ मंटू को गिरफ्तार किया गया है. वहीं बिरसानगर में चाकू दिखा कर लूट करने और एमजीएम थाना क्षेत्र में 21 और 22 जून को लूट व छिनतई की घटना को अंजाम देने के मामले में बिरसानगर के हर्ष ओम शर्मा, बागुन नगर के राहुल शर्मा और बिरसानगर के अरुण उदय महतो को गिरफ्तार किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है