जमशेदपुर के साकची पार्किंग में कारबाइन से गोलीबारी, दो जख्मी

जमशेदपुर के साकची पार्किंग के पास अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की. जिसमें दो लोग घायल हो गये. दरअसल ये हमला राजेश सिंह पर किया गया. राजेश भाजपा के मानगो मंडल का अध्यक्ष रह चुका है

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2022 12:02 PM

जमशेदपुर : साकची बसंत टॉकिज के पास पार्किंग में मंगलवार को अपराधियों ने कारबाइन से ताबड़तोड़ गोलीबारी की. इस गोलीबारी में दो लोग जख्मी हो गये. घटना दोपहर 1.55 बजे की है. स्कूटी से आये तीन अपराधियों ने गणेश सिंह के रिश्तेदार राजेश सिंह (मानगो बालीगुमा निवासी) पर हमला किया.

हमले में उसकी कनपट्टी से सटती हुई गोली निकल गयी, जिससे वह घायल हो गया. वहीं, फल खरीद रहे दुकानदार मो. मुमताज (कपाली इस्लामनगर निवासी) की जांघ और पेट में गोली लगी है. राजेश भाजपा के मानगो मंडल का अध्यक्ष रह चुका है. जेल जाने के बाद भाजपा ने उसे निष्कासित कर दिया था.

देशी कट्टा समेत चार खोखा, दो जिंदा गोली, मैगजीन और एक बैग बरामद

साकची पुलिस ने घटनास्थल से कारबाइन की मैगजीन समेत एक देशी कट्टा, चार खोखा और दो जिंदा गोली बरामद की है. हमलावर का एक बैग भी मिला है. पुलिस ने घायलों को टीएमएच पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. सिटी एसपी के विजय शंकर भी घटनास्थल पर पहुंचे. घायल राजेश सिंह मानगो के शातिर बदमाश सैंकी यादव हत्याकांड में जेल गया था. फिलहाल वह जमानत पर है. फायरिंग के पीछे सैंकी के भाई दीपक यादव, संदीप यादव समेत अन्य की संलिप्तता जतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version