जमशेदपुर: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के परसुडीह थानांतर्गत गैंताडीह निवासी राजू अग्रवाल (35 वर्ष) की बदमाशों ने लाठी-डंडे और पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. रविवार रात करीब 10 बजे करनडीह के एलबीएसएम कॉलेज के पीछे स्थित कचरा डंपिंग यार्ड के पास घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने घटनास्थल से मृतक की बाइक बरामद की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक जो बातें सामने आयी हैं, उसमें संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद व सरकारी पानी पाइपलाइन को लेकर हाल ही में हुआ मामूली विवाद बताया जा रहा है.
राजू बेसन-सत्तू के पैकेजिंग का काम करता था
राजू अग्रवाल की पत्नी प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि पति बेसन और सत्तू पैकेजिंग कर दुकान में सप्लाई करते थे. वह परसुडीह कृषि बाजार समिति से थोक में बेसन और सत्तू लेकर आते थे. उसके बाद उसे घर पर ही पैकेजिंग करने का काम करते थे. जमशेदपुर की इस घटना की पुलिस जांच कर रही है.
बाइक से सात बजे घर से निकले थे, नौ बजे तक नहीं लौटे तो चिंता हुई : पत्नी
प्रियंका अग्रवाल के मुताबिक हर दिन जेल मैदान की ओर बच्चे को खेलने के लिए लेकर जाते थे. फिर सात बजे घूमने जाने के लिए निकलते थे. रविवार को करीब सात बजे घूमने निकले थे. वे 9 बजे तक घर लौट आते थे. रविवार को वे बाइक से निकले. नौ बजे तक घर नहीं लौटे. इसी दौरान उनका एक दोस्त कृष्णा राजू उन्हें खोजते हुए घर पर आया. लेकिन जब देर तक वे घर नहीं लौटे तो चिंता होने लगी. अपने रिश्तेदारों को फोन कर राजू के बारे में पूछा. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. फिर वह कृष्णा के साथ पति को खोजने निकली. इसी दौरान लोगों ने एलबीएसएम डंपिंग यार्ड के पास राजू को मृत अवस्था में पड़ा पाया. राजू के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे. उसके बाद परिजन और परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की छानबीन की. पुलिस ने मौके से राजू की बाइक भी बरामद की है.
संपत्ति को लेकर चल रहा था पारिवारिक विवाद
राजू की पत्नी ने बताया कि संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है. इसके अलावा सरकारी पानी के पाइप लाइन को लेकर हाल ही में हल्का विवाद हुआ था. इसके अलावा उनका कोई विवाद नहीं है. वह कोई नशा भी नहीं करते थे. उनका किसी से व्यक्ति झगड़ा भी नहीं था. परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद ने बताया कि सिर पर हमला करने से राजू की मौत हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Also Read: साकची: संजय मार्केट के मंदिर से दानपेटी की चोरी