जमशेदपुर साकची फायरिंग मामला: कोर्ट से ही राजेश का पीछा कर रहे थे अपराधी, ऐसे बचायी जान

जमशेदपुर के साकची बसंत टॉकीज के पास कल अपराधियों ने दिनदहाड़े राजेश समेत तीन लोगों पर गोलियां चलायी. इस फायरिंग दो लोग जख्मी हो गये. लेकिन इसकी योजना अपराधियों पहले से ही बना ली थी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2022 12:59 PM

जमशेदपुर के साकची बसंत टॉकीज के पास कल अपराधियों ने दिनदहाड़े राजेश समेत तीन लोगों पर गोलियां चलायी. इस फायरिंग दो लोग जख्मी हो गये. लेकिन योजना अपराधियों पहले से ही बना ली थी. इसी वजह वे तीनों की कोर्ट से पीछा कर रहे थे. इस घटना में बाल बाल बचे राजेश का कहना कि दीपक यादव ने उसकी हत्या खा ली है. जान बचाने के लिए उन्होंने अपराधियों पर पत्थर चलाया. फायरिंग में कारबाइन, पिस्तौल और कट्टा का उपयोग किया गया. इसका खुलासा पुलिस को घटना स्थल से मिले गोलियों के खोखाें से हुआ है. मौके से कारबाइन में प्रयुक्त होने वाली नाइन एमएम गोली के दो, कट्टा से चली 0.315 गोली का एक और पिस्तौल से मिस फायर 7.65 एमएम के दो खोखा मिले हैं. एक बैग भी पुलिस को मिला है.

संभवत: तीनों हथियार अपराधी इसी बैग में लेकर आये. दो हमलावर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे जबकि उनका एक साथी स्कूटी स्टार्ट कर तैयार था. राजेश सिंह के साथ त्रिलोकी पोद्दार व क्रांतिक द्वारा पत्थर चलाने से दोनों हमलावर घबरा गये और स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गये. दिन-दहाड़े शहर के बीच में ताबड़तोड़ फायरिंग कर अपराधी फरार हो गये और पुलिस देखती रह गयी. शहर में किसी आपराधिक घटना में एक साथ तीन हथियारों के उपयोग का यह पहला मामला है.

तीनों हमलावर राजेश सिंह का कोर्ट से पीछा कर रहे थे. राजेश सिंह सफारी (जेएच05सीएच 7722) से दो दोस्त बालीगुमा निवासी क्रांतिक कुमार और मानगो ग्रीन सिटी निवासी त्रिलोकी पोद्दार के साथ धारा 107 के मामले में अधिवक्ता से मिलकर लौट रहे थे. वहीं हमलावर पीछे लग गये. बसंत टॉकीज के पास कार पार्क कर तीनों होटल में खाना खाने लगे. राजेश सिंह के होटल से बाहर निकलते ही ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी.

पत्थर से किया हमला, तो भागे बदमाश

अचानक फायरिंग से पार्किंग में अफरा-तफरी मच गयी. जान बचाने के लिए राजेश सिंह व उनके साथी त्रिलोकी पोद्दार भागने लगे. उन्होंने हमलावरों पर पत्थर चलाया. इसके बाद स्कूटी से बदमाश साकची गोलचक्कर की ओर भाग निकले.

बिहार से मंगायी गई थी कारबाइन, पिस्तौल व कट्टा. सूत्रों के अनुसार मानगो के एक युवक ने कुछ दिनों पूर्व बिहार से कारबाइन के अलावा पिस्तौल व कट्टा मंगाया था. युवक कार से हथियार लेकर शहर पहुंचा था.

दीपक ने जान से मारने की खायी है कसम : राजेश सिंह

राजेश सिंह ने बताया कि वह कोर्ट में अधिवक्ता से मिलने गये थे. अधिवक्ता ने तीन बजे एसडीओ कोर्ट बुलाया था. इस कारण मैं और त्रिलोकी कार से साकची पार्किंग पहुंचे. क्रांतिक झा बाइक से वहां पहुंचा. बालाजी होटल में खाना खाकर निकलते ही एक युवक ने कारबाइन से फायरिंग शुरू कर दी. गोली की आवाज सुनकर मैं भागा. उस दौरान तीन बार गिरा. दूसरे युवक ने पिस्तौल से फायरिंग की. मैंने पैर से उसके हाथ में मारा.

राजेश सिंह के अनुसार सैंकी यादव का भाई दीपक यादव शहर में घूम रहा है. उसने बाल बढ़ाये हुए हैं. कई जगहों पर उसने कहा है कि राजेश सिंह की हत्या के बाद ही बाल कटायेगा. फायरिंग में उसकी संलिप्तता है. गणेश मेरा रिश्तेदार है. ऐसे में अमरनाथ सिंह के साथ गणेश की अदावत के कारण भी मुझे निशाना बनाया गया होगा.

Next Article

Exit mobile version