26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur Crime News : शक्तिनाथ सिंह हत्याकांड में हमलावरों की तलाश में छापेमारी

Jamshedpur Crime News : अपराधी अमरनाथ सिंह के भाई शक्तिनाथ सिंह की हत्या मामले में हमलावर मंटू गौड़ और उसके जीजा कालीचरण की तलाश में पुलिस ने मानगो समेत आसपास के क्षेत्र में छापामारी की.

कांग्रेस नेता ईश्वर सिंह से चल रही पूछताछ, आरोपियों के करीबियों से भी पुलिस ले रही जानकारी

Jamshedpur Crime News :

मानगो गौड़ बस्ती कृष्णा नगर में सिंचाई विभाग के क्लर्क व शातिर अपराधी अमरनाथ सिंह के भाई शक्तिनाथ सिंह की हत्या मामले में हमलावर मंटू गौड़ और उसके जीजा कालीचरण की तलाश में पुलिस ने मानगो समेत आसपास के क्षेत्र में छापामारी की. पुलिस इस मामले में नामजद आरोपी उलीडीह प्रखंड अध्यक्ष कांग्रेस नेता ईश्वर सिंह समेत सात युवकों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा इस मामले में पुलिस चंदन सिंह, नवीन गौड़, रवींद्र गौड़, आशुतोष ओझा की भी तलाश में जुटी है. पुलिस के अनुसार सभी आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है.

मृतक की मां ने दर्ज करायी है प्राथमिकी

मालूम हो कि गत दो सितंबर की रात मानगो गौड़ बस्ती राजकीय गुरु गोविंद सिंह मध्य विद्यालय के पास शक्तिनाथ सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उक्त मामले में मृतक शक्तिनाथ सिंह की मां प्रेमलता देवी ने मानगो थाना में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर सिंह के अलावा मंटू गौड़ उर्फ भुमिज, किशन, कालीचरण, चंदन सिंह, नवीन गौड़, रवींद्र गौड़, आशुतोष ओझा समेत तीन-चार अन्य के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

दुकान को लेकर था विवाद

प्रेमलता देवी के अनुसार स्कूल के बगल में बेटा अमरनाथ सिंह ने एक कमरा ईश्वर सिंह को ऑफिस चलाने के लिए दिया था. अमरनाथ सिंह की हत्या के बाद उक्त कमरे को किराये पर दुकान चलाने के लिए दिया जाना था. जिसे लेकर ईश्वर सिंह से विवाद हुआ था. ईश्वर सिंह ने डब्लू को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

Jamshedpur News : नाला में मिला युवक का शव

Jamshedpur News :

बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर-5 के रहने वाले रौशन खलखो (26) का शव जोन नंबर-5 स्थित पाइप लाइन नाला के पास से मिला है. मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. बिरसानगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना बुधवार की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रौशन खलखो अपने घर से बिना किसी को कुछ बताये ही निकल गया था. जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी. उसी दौरान नाला के पास के लोगों ने पुलिस को बताया कि नाला में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाला से बाहर निकलवायी. सूचना मिलने के बाद रौशन के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की. पुलिस ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

सीतारामडेरा : दो साल बाद लूट का आरोपी गिरफ्तार

Jamshedpur News :

सीतारामडेरा पुलिस ने लूटकांड के मामले में फरार भुइयांडीह छायानगर निवासी विक्की सरकार उर्फ गुरु को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार 24 जनवरी 2024 को भुइयांडीह में लूट की घटना घटी थी. उक्त मामले में विक्की सरकार फरार था. वह बिष्टुपुर में छुपकर रह रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें