21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के बारीगोड़ा में दुकानदारों के साथ मारपीट, रंगदारी भी मांगी गयी, शहर में आज दोपहर तक दुकानें बंद

जमशेदपुर के बारीगोड़ा में कल कुछ बदमाशों ने कुछ दुकानदारों के साथ मारपीट की और रंगदारी भी मांगी गयी. जिसके बाद आज विरोध में शहर की सभी दुकानें दोपहर तक बंद रहेंगी.

जमशेदपुर : बारीगोड़ा चौक के पास पांच-छह बदमाश युवकों ने बुधवार की शाम कई दुकानों में तोड़-फोड़ की. दुकानदारों से गाली-गलौज की. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए रंगदारी की मांग की़ इसके बाद भयभीत दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी़ं युवकों ने दुकान खोलने पर आग लगाने की भी धमकी दी. इसके बाद दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने परसुडीह थाना को घटना की सूचना दी़ पुलिस के आने के पहले ही सभी बदमाश फरार हो गये़ इधर, पुलिस ने बदमाशों की अतिक्रमित झोपड़ी तोड़ दी. बताया जाता है कि ये बदमाश वहीं बैठकी करते थे.

रेलवे फाटक के पास दुकानदारों से करते हैं मारपीट व रंगदारी की मांग: दुकानदार और समाजसेवी संतराज सिंह उर्फ पहाड़ सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से बदमाश रेलवे फाटक व आसपास के दुकानदारों से मारपीट करते हैं और रंगदारी मांगते है़ं बदमाश बुधवार को पहले ब्रजेश कुमार की अंग्रेजी शराब की दुकान पर गये. वहां शराब के साथ रंगदारी के तौर पर रुपये की मांग की़ मना करने पर दुकान में तोड़फोड़ की.

इसके बाद ओम इन्फोटेक मोबाइल दुकान और तिवारी टेंट हाउस पर पथराव किया़ द्वारका यादव के घर पर तोड़-फोड़ की. गोरख सेठ की दुकान में आग लगाने की धमकी दी. इसके बाद सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी़ं. बदमाशों ने गोरख सेठ से कैमरा हटाने को कहा. इसके बाद सभी बदमाश चले गये. दुकानदार आपस में बात कर रहे थे, तभी दर्जनों बदमाश दुकानदारों पर लाठी-डंडा लेकर दौड़े. दुकानदारों ने भी उन लोगों को दौड़ाया़ घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश की, लेकिन सभी मौके से फरार हो गये़

बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बारीगोड़ा बाजार समिति के अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बताया कि बदमाशों पर कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार दोपहर तक बारीगोड़ा की सभी दुकानों को बंद रख कर शांतिपूर्ण धरना देने का निर्णय लिया गया है़ दुकानदारों ने एक लिखित आवेदन परसुडीह थाना को दिया है़, जिसमें राजीव रजक उर्फ रजिप्पा, सोनू कामत उर्फ डेपा, दीपक उर्फ डोमा व अन्य के खिलाफ लिखित शिकायत की गयी है़

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें