जमशेदपुर: नाबालिग को इंस्टाग्राम पर करता था मैसेज, विरोध जताने पर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट
जमशेदपुर में नाबालिग को मैसेज करने पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत काशीडीह लाइन नंबर 6 में बुधवार की शाम नाबालिग को इंस्टाग्राम पर मैसेज करने पर आपत्ति जताने पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. बाद में दोनों पक्ष की ओर से पथराव भी हो गया. इस घटना में एक पक्ष से नाबालिग के माता-पिता घायल हो गये. जबकि दूसरे पक्ष से संजीत बिन नामक व्यक्ति को चोट लगी है. यह हंगामा करीब आधा घंटा तक चला. सूचना मिलने पर साकची थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एमजीएम अस्पताल भेजा.
नाबालिग को मैसेज कर करता था परेशान
नाबालिग के अनुसार संजीत बिन का भतीजा धर्मेंद्र उसे इंस्टाग्राम पर मैसेज कर परेशान करता था. पहले भी धर्मेंद्र बिन को इसके लिए मना किया गया था. बावजूद इसके वह मैसेज कर रहा था. बुधवार की सुबह उसके घरवाले आये थे. मां -पापा उन्हें समझा रहे थे. इसी बीच धर्मेंद्र बिन के चाचा संजीत बिन और उसका बेटा राहुल बिन ने नाबालिग के पिता पर पत्थर से हमला कर दिया.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इसके बाद बीच- बचाव करने पहुंची मां के साथ भी मारपीट की. संजीत बिन और राहुल बिन के साथ उसके घरवाले भी पहुंचकर गाली- गलौज कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर वे लोग पत्थर चलाने लगे. दूसरी ओर, संजय बिन ने दूसरे पक्ष पर मारपीट व पथराव करने का आरोप लगाया है. दोनों पक्ष ने जमशेदपुर के साकची थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.