करनी सेना के उपाध्यक्ष विनय सिंह की इस वजह से हुई थी मौत, पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा

Jamshedpur Crime News: राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की मौत गोली लगने के कारण हुई है. हालांकि पुलिस अभी भी जारी है. पुलिस उसके फोन भी खंगाल रही है.

By Sameer Oraon | April 26, 2025 1:29 PM

जमशेदपुर: मानगो आस्था स्पेस टाउन निवासी और क्षेत्रिय करनी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की मौत गोली लगने से हुई है. पोस्टमार्टम में रिपोर्ट में शरीर का कोई अंग टूटने की बात नहीं आयी है. शुक्रवार को पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गयी है. पुलिस इस मामले में व्हाट्सएप कॉल के डैक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. ताकि व्हाट्सएप के जरिये विनय सिंह द्वारा किये गये बातचीत का ब्योरा इकट्ठा किया जा सके.

व्हाट्सएप कॉल के जरिये कई लोगों से बात करते थे विनय सिंह

पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि विनय सिंह व्हाट्सएप कॉल के जरिये कई लोगों से बातचीत करते थे. वारदात के दिन भी सिर्फ तीन लोगों ने नॉर्मल कॉल पर बातचीत की थी. इसके अलावा कुछ लोग से व्हाट्सएप कॉल के जरिये बात की थी. पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आयी है कि विनय सिंह ने कई लोगों से कर्ज लिया था. इसके अलावा बैंक का भी कर्ज था. पुलिस इस मामले में विनय सिंह के कुछ करीबियों से भी पूछताछ कर रही है. हालांकि अब तक पुलिस किसी ठोस निर्णय तक नहीं पहुंच सकी है.

Also Read: 10 मिनट हो जाती देर तो रांची का यह परिवार भी हो जाता आतंकी हमले का शिकार, साझा की अपनी आपबीती

वैज्ञानिक साक्ष्य भी जुटाने का हो रहा प्रयास

पुलिस की मानें तो एक से दो दिन में केस का उद्भेदन कर लिया जायेगा. इस मामले में वैज्ञानिक साक्ष्य भी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि केस के अनुसंधान में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो सके. इस हत्याकांड में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. मालूम हो कि गत 20 अप्रैल को मानगो आस्था स्पेस टाउन निवासी और क्षेत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह का शव एमजीएम थाना अंतर्गत गौड़गोड़ा में एक खेत में मिला था. उनके सिर में गोली लगी थी. घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्तौल भी बरामद की थी.

Also Read: बाबूलाल मरांडी ने बांग्लादेशी घुसपैठ मुद्दे पर हेमंत सरकार को घेरा, कहा: जेएमएम-कांग्रेस ने झारखंड को बारूद के ढेर पर बैठा दिया