19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, कई हत्याकांड का है गवाह

जमशेदपुर में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. उन्हें गंमीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस भी अपराधियों की धर पकड़ में कार्रवाई तेज कर दी है.

जमशेदपुर: जमशेदपुर के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मंगलवार को बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने सुभाष प्रामाणिक नामक एक य़ुवक को गोली मारकर घायल कर दिया. गंभीरवस्था में उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गयी और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए कार्रवाई तेज कर दी. बता दें कि गोली लगने वाला व्यक्ति कई हत्याकांड का गवाह भी है.

अपराधियों ने किस वक्त दिया घटना को अंजाम

जानकारी के मुताबिक सुभाष प्रामाणिक आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सालडीह बस्ती में अपने घर के बाहर घूम रहा था. इस दौरान आपराधियों ने उस पर गोली चला दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद उनके घर वालों ने स्थानीय लोगों की मदद से टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है, घटना की सूचना पाकर पुलिस विभिन्न इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी.

सुभाष प्रामाणिक किन दो हत्याकांड का है गवाह

जमशेदपुर का रहने वाला सुभाष प्रामाणिक दीपक मुंडा और सुजय नंदी हत्याकांड का गवाह भी है. इसलिए ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि इसी वजह से अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इधर इस मामले में पुलिस ने भी अपना बयान जारी दिया है. सीडीपीओ संतोष मिश्रा ने बताया कि है कि गोली चलाने वाली सभी आरोपियों की पहचान हो गयी है. वे सालडीह बस्ती के रहने वाले हैं. जल्द ही उन सभी गिरफ्तारी हो जाएगी.

Also Read: जमशेदपुर से उड़ान भरने के बाद लापता विमान के मलबे को नौसेना ने 7वें दिन चांडिल डैम की तलहटी से निकाला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें