11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के शंख मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम की मिली अनुमति, इंडियन आइडल फेम शगुन पाठक देंगे प्रस्तुति

सिदगोड़ा सूर्य मंदिर विवाद के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उपायुक्त विजया जाधव के साथ सर्किट हाउस में बैठक की. उपायुक्त ने सरयू राय को भी बुलाया था, लेकिन वे नहीं आये. रघुवर दास से 45 मिनट तक डीसी की बात हुई. जिला प्रशासन ने रघुवर दास के सुझाये स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति दे दी है.

Jamshedpur News: सिदगोड़ा सूर्य मंदिर विवाद के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उपायुक्त विजया जाधव के साथ सर्किट हाउस में बैठक की. उपायुक्त ने सरयू राय को भी बुलाया था, लेकिन वे नहीं आये. रघुवर दास (Raghubar Das) से 45 मिनट तक डीसी की बात हुई. वार्ता में उपायुक्त के अलावा एसडीओ और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. उपायुक्त ने सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में किसी राजनीतिक दल के कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं देने की बात कही.

रघुवर दास ने रखा अपना पक्ष

रघुवर दास ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम कई साल से होता आ रहा है, इसलिए प्रशासन उनके कार्यक्रम को अनुमति दे. तय हुआ कि मंदिर परिसर के पीछे शंख मैदान में कार्यक्रम होगा. उपायुक्त ने पूर्व मुख्यमंत्री से लिखित आवेदन देने को कहा. आवेदन मिलने के बाद उपायुक्त ने अनुमति दे दी है. रघुवर दास ने उपायुक्त को सलाह दी है कि यदि उन्हें लगता है कि विवाद होगा, तो वह रैफ या अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दें. जिला प्रशासन ने रघुवर दास के सुझाये स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति दे दी है.

Also Read: झारखंड में 2000 करोड़ की लागत से बनेगी 31 सड़कें, डीपीआर तैयार, निर्माण जल्द

इंडियन आइडल फेम शगुन पाठक समेत अन्य देंगे प्रस्तुति

सांस्कृतिक कार्यक्रम में रांची के इंडियन आइडल फेम शगुन पाठक (shagun Pathak), मैथिली गायिका डेजी ठाकुर और जुगसलाई की स्नेहा मिश्रा प्रस्तुति देंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

मंदिर में पूजा-पाठ और छठ पर पाबंदी नहीं

उपायुक्त ने कहा कि मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं. विधायक को वहां कार्यक्रम पर एतराज है. इसीलिए इस बार राजनीतिक पार्टी का कोई कार्यक्रम नहीं होने दिया जायेगा. मंदिर में पूजा-पाठ और छठ करने पर पाबंदी नहीं रहेगी. छठ व्रती पूजा कर सकते हैं. मंदिर परिसर में रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा मजिस्ट्रेट भी तैनात कर दिया गया है.

अमित ने भाजपा के 3 नेताओं को गोली मारने की दी धमकी

सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में शुक्रवार को हुई झड़प के बाद आरोप-प्रत्यारोप और शिकायतों का दौर शुरू हो गया है. भारतीय जन तंत्र युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा और समर्थकों के खिलाफ उपायुक्त के पास तथा टेल्को और बर्मामाइंस थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. शिकायत के अनुसार, अमित शर्मा ने भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार और जिला मंत्री राकेश सिंह के घर जाकर परिजनों से दुर्व्यवहार किया और गोली मारने की धमकी दी. बर्मामाइंस के चिंटू सिंह के पिता के साथ गाली-गलौज की और चिंटू की हत्या करने की धमकी दी. अमित शर्मा राकेश सिंह के टेल्को स्थित क्वार्टर गया. वहां उसने उनकी पत्नी रिंकी सिंह के साथ धक्का-मुक्की की और राकेश सिंह को गोली मारने की धमकी दी. एक लड़के ने रिंकी के गले से सोने की चेन छीन ली. यहां से ये लोग दिनेश कुमार के घर पहुंचे और वहां अपशब्द बोलते हुए गोली मारने की धमकी दी. दिनेश कुमार ने उपायुक्त से शिकायत की है. उपायुक्त विजया जाधव ने सिटी एसपी, एसडीओ और एडीएम को जांच करने का आदेश दिया है.

Also Read: रांची के सुगनू में स्थापित होगा बीएसएफ का कैंप, वन विभाग ने दिया क्लियरेंस

प्रशासन चुप्पी को कमजोरी नहीं समझे : रघुवर दास

जमशेदपुर के सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में शुक्रवार देर रात हुई मारपीट के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को समर्थकों के साथ बैठक की. रघुवर गुट की मंदिर में मौजूदगी से विरोध की आशंका जरूर थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. शनिवार को मंदिर में रघुवर समर्थक दिखायी पड़े. मगर सरयू राय समर्थक कहीं नहीं दिखे. रघुवर दास ने प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की भी क्लास ली. कहा कि ईमानदारी के साथ काम करें, जो गलत है उस पर कार्रवाई करें. उनकी चुप्पी को कमजोरी नहीं समझें.

सूर्य मंदिर में मुझ पर भी हमले की योजना थी : सरयू राय

विधायक सरयू राय (Saryu Roy) बेंगलुरु से शनिवार को जमशेदपुर लौटे. वह घायलों से मिलने टीएमएच पहुंचे. टीएमएच में सुबोध श्रीवास्तव, अजय सिन्हा व महिला कार्यकर्ता लक्ष्मी देवी का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि सूर्य मंदिर में शुक्रवार की घटना सुनियोजित थी. मुझ पर भी हमले की योजना थी. घटना का सीसीटीवी फुटेज उन्होंने देखा है, जिसे प्रशासन को भी भेजा है. फुटेज से पहचान होगी कि कौन भाजपाई है और कौन बाहरी. पहचान नहीं होने पर तस्वीर टोला-मुहल्ला में लगाकर लोगों से पहचान कराने का प्रयास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें