गुगल से कंपनी का नंबर निकाल किया कॉल, साइबर ठग ने उड़ाये 80,925 रुपये

Cyber ​​​​thug stole company number from Google and made a call, stole Rs 80,925

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 11:17 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

गुगल से हर्बल पाउडर कंपनी का नंबर निकाल कर ऑर्डर के लिए कॉल करना गोलमुरी गाढ़ाबासा निवासी गौरी शंकर कुमार को महंगा पड़ गया. साइबर अपराधियों ने गौरी शंकर कुमार के बैंक खाते से 80,925 रुपये की निकासी अवैध रूप से कर ली. इस संबंध में गौरी शंकर कुमार ने गौतम मिश्रा, 8569036325, 6291547922 के धारक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. घटना 13 मई की है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि गौरी शंकर को हर्बल पाउडर मंगवाना था. इसके लिए वह गुगल से एक कंपनी का नंबर निकाला. उसके बाद उन्होंने उस नंबर पर फोन किया. जहां कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने एक दूसरे व्यक्ति का नंबर दिया. इस तरह गौरी शंकर की दो-तीन लोगों से बात हुई. बातचीत के दौरान पेमेंट करने के दौरान साइबर ठग ने उनके खाता के बारे में जानकारी ली. उसके बाद उनके खाता से 80,925 रुपये की निकासी कर ली. जब उनके मोबाइल पर रुपये निकासी का एसएमएस आया, तो उन्हें ठगी की जानकारी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version