जमशेदपुर. ट्रेलट्राइब जमशेदपुर के दो साइकिलिस्ट साइमन और बक्सला ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में आयोजित मोंडुरो 4.0 रेस ( मोंडुरो एक वार्षिक एंडुरो बाइकिंग इवेंट है. जो, 4,400 फीट की ऊंचाई से शुरू होकर 8,000 फीट की ऊंचाई तक उतरने वाले चुनौतीपूर्ण कोर्स के साथ, मोंडुरो 4.0 को दुनिया की सबसे कठिन रेस में से एक माना जाता है) में शिरकत करते हुए शानदार प्रदर्शन किया. दोनों ने बखुबी इस रेस को पूरा किया. साइमन और बाक्सला मोंडुरो रेस में हिस्सा लेने के लिए जमशेदपुर ट्रेलट्राइब के साथ लंबे समय से अभ्यास कर रहे हैं. ट्रेलट्राइब जमशेदपुर एक समुदाय-आधारित साइकिल चालक समूह है, जो पूर्वी भारत में माउंटेन बाइकिंग को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है. इस संस्था का मकसद एक विश्व-स्तरीय साइकिल चालन इकोसिस्टम प्रदान करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है